Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

एशिया कप से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास

पाकिस्तान के एक दिग्गज तेज गेंदबाज ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी ने ट्वीट कर अपने फैंस को जानकारी दी।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: August 16, 2023 12:56 IST
Pakistan Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रियाज ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2008 में किया था। लेकिन 2020 के बाद से इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला। इसी के चलते 38 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है।

ट्वीट कर दी जानकारी

रियाज ने इस बात की जानकारी अपने फैंस को एक ट्वीट के जरिए दी। इंटरनेशनल पिच से हट रहा हूं। एक अविश्वसनीय यात्रा के बाद, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पीसीबी, मेरे परिवार, कोचों, सलाहकारों, टीम के साथियों, फैंस और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। फ्रेंचाइजी क्रिकेट की दुनिया में आने वाला समय रोमांचक है!

काफी लंबा रहा इंटरनेशनल क्रिकेट

वहाब रियाज का इंटरनेशन करियर काफी लंबा रहा। 2008 से लेकर अबतक इस खिलाड़ी ने कुल 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 83, वनडे में 120 और टी20 में 34 विकेट झटके थे। वहाब रियाज अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर थे।

पाकिस्तान के लिए खेले 3 वर्ल्ड कप

इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए तीन वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। सबसे पहले 2011 फिर 2015 और इसके बाद हाल ही में 2019 वर्ल्ड कप में भी रियाज पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। भारत के खिलाफ 2011 सेमीफाइनल में 5 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 के क्वार्टफाइनल में उनका स्पैल आज भी पूरी दुनिया को याद है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement