Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के साथ पहली बार हुआ ऐसा, ICC रैंकिंग में 46 नंबर की टीम के आगे सिमटी पारी

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के साथ पहली बार हुआ ऐसा, ICC रैंकिंग में 46 नंबर की टीम के आगे सिमटी पारी

PAK vs UAE: पाकिस्तान की टीम आगामी एशिया कप 2025 से पहले अपनी तैयारियों को लेकर यूएई में ट्राई सीरीज खेल रही है, जिसमें मेजबान टीम के खिलाफ मुकाबले में उनकी पूरी पारी 20 ओवर्स में सिमट गई।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Aug 30, 2025 11:27 pm IST, Updated : Aug 30, 2025 11:27 pm IST
Salman Ali Agha- India TV Hindi
Image Source : GETTY सलमान अली आगा

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम अपनी तैयारियों को परखने के लिए यूएई और अफगानिस्तान के साथ मिलकर शारजाह के मैदान पर ट्राई सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को 39 रनों से मात दी थी। वहीं 30 अगस्त को ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी टीम का सामना मेजबान यूएई से हुआ जिसमें उनके बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। पाकिस्तान की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का आंकड़ा तो पार करने में कामयाब रही लेकिन उन्होंने अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए।

पहली बार यूएई की टीम के खिलाफ सिमटी पाकिस्तानी टीम की पारी

शारजाह के मैदान पर खेले जा रहे पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसमें उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 9 के स्कोर पर पहला विकेट उन्होंने साहिबजादा फरहान के रूप में गंवा दिया। वहीं इसके बाद फखर जमान भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तानी टीम की तरफ से सैम अयूब ने 69 रनों की पारी खेली तो वहीं हसन नवाज के बल्ले से 56 रनों की पारी देखने को मिली। इसके अलावा 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सके। पाकिस्तानी टीम टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार यूएई की टीम के खिलाफ मुकाबला खेल रही थी, जिसमें वह आईसीसी की टी20 टीम रैंकिंग में 46 नंबर की टीम के सामने ऑल आउट हो गई।

यूएई के इन 2 गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के मुकाबले में यूएई टीम के लिए गेंदबाजी में जुनैद सिद्दकी और सागिर खान ने गेंद से कमाल दिखाया जिसमें दोनों ने मिलकर 3-3 विकेट हासिल किया। इसके अलावा हैदर अली भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं पाकिस्तानी टीम की पारी में 2 खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटे। एशिया कप से पहले यूएई की टीम के खिलाफ इस तरह से पाकिस्तानी टीम का सिमटना उनकी तैयारियों को लेकर जरूर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

ये भी पढ़ें

DPL में नितीश राणा से भिड़े दिग्वेश राठी, एक साथ 5 खिलाड़ियों पर लगा भारी जुर्माना

35 साल के भारतीय क्रिकेटर ने उठाया बड़ा कदम, इस टीम का थामा हाथ

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement