Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 27 साल के बल्लेबाज ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, टी20 एशिया कप में कर डाला बड़ा करिश्मा

27 साल के बल्लेबाज ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, टी20 एशिया कप में कर डाला बड़ा करिश्मा

Pathum Nissanka: पथुम निसंका ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारतीय टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Sep 26, 2025 11:31 pm IST, Updated : Sep 26, 2025 11:34 pm IST
pathum nissanka- India TV Hindi
Image Source : AP पथुम निसंका

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 एशिया कप 2025 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 202 रनों का टारगेट खड़ा किया। बाद में श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी।

पथुम निसंका ने लगाया शानदार अर्धशतक

पथुम निसंका श्रीलंकाई टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे और उन्होंने पारी की शुरुआत से ही दमदार बल्लेबाजी की। भारतीय गेंदबाजों के आगे उन्होंने डटकर सामना किया और स्पिनर्स को अटैक किया। वह अभी तक 32 गेंदों में 61 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए हैं। अर्धशतक जड़ते ही उन्होंने कमाल कर दिया है।

टूट गया विराट कोहली का रिकॉर्ड

पथुम निसंका टी20 एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह टी20 एशिया कप में अभी तक 5 बार फिफ्टी स्कोर बना चुके हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। कोहली ने टी20 एशिया कप में कुल चार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे।

टी20 एशिया कप में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर:

  • पथुम निसंका (12 पारी)- 5 बार
  • विराट कोहली (9 पारियां)- 3 बार
  • मोहम्मद रिजवान (6 पारी)- 3 बार
  • कुसल मेंडिस (12 पारी)- 3 बार
  • अभिषेक शर्मा (6 पारी)- 3 बार

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए बना चुके इतने T20I रन

पथुम निसंका ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए साल 2021 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं और उन्होंने अभी तक 74 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 2165 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल रहे हैं। इसके अलावा टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।

यह भी पढ़ें:

भारतीय टीम के लिए टेंशन बना ये खिलाड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले बढ़ा दी धुकधुकी

भारत के बल्लेबाजों ने दिखाया दम, टी-20 एशिया कप दूसरी बार हुआ ऐसा करिश्मा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement