Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'अगर मैं कोच होता तो सिडनी टेस्ट'- रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर रवि शास्त्री ने दिया हैरान करने वाला बयान

'अगर मैं कोच होता तो सिडनी टेस्ट'- रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर रवि शास्त्री ने दिया हैरान करने वाला बयान

रोहित शर्मा ने कुछ दिनों पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला था।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 16, 2025 17:45 IST, Updated : May 16, 2025 17:45 IST
Rohit Sharma
Image Source : GETTY रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है। पिछले 10 दिनों के अंदर टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। दोनों प्लेयर्स के इस फैसले से फैंस और पूर्व क्रिकेटर काफी हैरान हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है।

रवि शास्त्री ने कहा कि अगर वह टीम इंडिया के कोच होते तो वह कभी भी सिडनी टेस्ट मैच से रोहित शर्मा को बाहर नहीं करते। आपको बता दें कि रोहित पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला था, जिस वजह से वह सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में रोहित केवल एक बार 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए थे।

रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

ICC रिव्यू शो में रवि शास्त्री ने कहा कि उन्होंने आईपीएल मैचों के दौरान टॉस के समय रोहित को बहुत देखा। टॉस के समय उन्हें रोहित से बात करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने एक मैच से पहले रोहित के कंधे पर अपना हाथ रखा था। ऐसा शायद मुंबई के मैच में हुआ था। उन्होंने मैच शुरू होने से पहले रोहित से कहा कि अगर वह कोच होते तो रोहित को सिडनी टेस्ट मैच से बाहर नहीं करते।

शास्त्री ने कहा कि वह रोहित को आखिरी टेस्ट मैच में जरूर मौका देते, क्योंकि वह सीरीज वहां खत्म नहीं हुई थी। वह ऐसे व्यक्ति नहीं है जो 2-1 के स्कोरलाइन के साथ हार मान लेते। वो ऐसा मौका नहीं था, जहां कोई खिलाड़ी टीम को छोड़कर जाए। वो एक ऐसा मैच था, जिसमें 30-40 रन भी काफी होते।

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के आंकड़े

रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर 67 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल है। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 212 रन है। बता दें कि 2022 में रोहित को भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया। अपने करियर में रोहित ने 24 टेस्ट में टीम इंडिया का नेतृत्व किया, जिसमें से 12 मैचों में टीम को जीत मिली। उनकी कप्तानी में भारत 2023 WTC फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था, लेकिन वहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई खुशखबरी, इस खिलाड़ी को अपने बोर्ड की तरफ से मिला ग्रीन सिग्नल

मिचेल स्टार्क को भारी पड़ गया बीच में IPL छोड़ना, होगा इतने करोड़ का नुकसान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement