Sunday, May 19, 2024
Advertisement

T20 World Cup: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरते ही रचा इतिहास

T20 World Cup: रोहित शर्मा भारतीय टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2007 से 2022 तक सभी टी20 वर्ल्ड कप (8) खेले हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: October 30, 2022 16:56 IST
रोहित शर्मा- India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा

Rohit Sharma T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में अपना तीसरा मुकाबला टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरी है। इस मैच में उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टी20 वर्ल्ड कप में अब यह उपलब्धि हासिल करने वाले नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2007 से 2022 तक सभी टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं। यानी वह इस बार 8वां टी20 वर्ल्ड कप और ओवरऑल 10वां वर्ल्ड कप (दो वनडे वर्ल्ड कप) खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व ओपनर और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा है। रोहित का टी20 वर्ल्ड कप में यह 36वां मुकाबला है। पहली बार ऐसा मौका है जब रोहित शर्मा किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी भी कर रहे हैं। रोहित शर्मा को पिछले साल विराट कोहली के इस्तीफे के बाद टीम इंडिया का नियमित कप्तान नियुक्त किया गया था।

T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच खेलने वाले प्लेयर

  1. रोहित शर्मा (भारत)- 36
  2. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)- 35
  3. ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)- 34
  4. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)- 34
  5. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 34

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया था। इसके बाद टीम को दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 56 रनों से जीत मिली। भारतीय टीम ग्रुप 1 में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश के साथ मौजूद है। इस बार टीम इंडिया ने जिस तरह शुरुआत की है सभी फैंस को उम्मीद है टीम 15 साल के इंतजार को खत्म करेगी। भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जो 2007 में खेला गया था उसे एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था।

यह भी पढ़ें:-

PAK vs NED: पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में मिली पहली T20I जीत, नीदरलैंड को हरा Points Table में खोला खाता

ZIM vs BAN: जीत का जश्न मनाने लगे थे बांग्लादेशी, अंपायर के फैसले के बाद दोबारा शुरू हुआ मैच; जानें पूरा मामला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement