IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये 100वां टेस्ट मुकाबला होगा। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने पारी और 141 रनों से जीता था। पहले मैच में भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रोहित शर्मा ने कही ये बात
दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा पहले टेस्ट में पिच और परिस्थितियों को देखने के बाद हमारे पास प्लान था, लेकिन यहां पर हम स्पष्ट नहीं हैं, क्योंकि बारिश की बात चल रही है, फिर भी मुझे नहीं लगता है कि कोई बड़ा बदलाव होगा। कप्तान रोहित ने आगे बोलते हुए कहा कि जो भी परिस्थितियां उपलब्ध होंगी, उसके आधार पर हम यह निर्णय लेंगे।
इस खिलाड़ी ने किया खराब प्रदर्शन
हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने किसी का भी नाम नहीं लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जयदेव उनादकट अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्हें पहले टेस्ट में एक भी विकेट नहीं मिला था। जबकि दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अगर दूसरे टेस्ट की पिच की कंडीसन स्पिनर्स के अनुरूप होती है, तो कप्तान उनादकट की जगह अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं।
युवा खिलाड़ियों की तारीफ की
रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे खुशी है कि नए लड़के आ रहे हैं और वे अच्छा कर रहे हैं। हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है कि उन्हें सही रोल दें। अब यह उन पर निर्भर करता है कि वे टीम के लिए कैसी तैयारी और प्रदर्शन करना चाहते हैं। वे भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं और वे भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मेरे लिए दूसरे टेस्ट में कप्तानी करना सम्मान की बात है।
इन खिलाड़ियों ने जिताया था मैच
पहले टेस्ट मैच में ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल ने अपना डेब्यू किया था। यशस्वी ने पहले मैच ही में ही 171 रनों की पारी खेली थी। वह विदेश में डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 103 रनों की पारी खेली थी। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट में 12 विकेट चटकाए थे। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही।
पहले टेस्ट में ईशान के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा कि ईशान काफी प्रतिभाशाली है। हमने उसके करियर में यह देखा है। उसने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाए हैं। उसके पास प्रतिभा है और हमें उसे निखारना है। हमें उसे मौके देने होंगे। वह लेफ्ट हैंड का बल्लेबाज है और आक्रामक क्रिकेट खेलता है।