Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2024 में पहली हार के बाद क्या बोले CSK के कप्तान, बताया कहां हो गई चूक

IPL 2024 में पहली हार के बाद क्या बोले CSK के कप्तान, बताया कहां हो गई चूक

CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 में खेले गए मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया। इस मैच के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का बड़ा बयान सामने आया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Apr 01, 2024 6:00 IST, Updated : Apr 01, 2024 6:00 IST
CSK vs DC- India TV Hindi
Image Source : IPL CSK vs DC

IPL 2024 का 13वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 रनों से अपने नाम कर लिया। यह चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन पहली हार है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहली जीत। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुंच गई है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब पहले स्थान से दूसरे नंबर पर आ गई है। चेन्नई की हार के बाद टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद बताया कि टीम ने कहां गलती की और उन्हें किस कारण से यह मैच गंवाना पड़ा।

क्या बोले रुतुराज

दिल्ली के खिलाफ सीजन की पहली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें लगता है कि जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने पावरप्ले में शुरुआत के बाद वापसी की उससे वह काफी खुश थे। दिल्ली को 191 पर रोकना अच्छा प्रयास था। उन्होंने पिच को लेकर कहा कि पहली पारी में पिच बेहतर स्थिति में थी। दूसरी पारी में अतिरिक्त सीम मूवमेंट और स्पंजी उछाल था। दरअसल दूसरी पारी में यह देखा भी गया कि शुरुआती ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही थी। रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

कप्तान ने बताया कहां हुई गलती

रुतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा कि मुझे लगा कि रचिन सीम के कारण बड़े अंतर से चूक रहे थे। हम पहले तीन ओवरों में आगे नहीं बढ़ सके और यही अंतर था। आधे चरण में यह प्राप्य था। अतिरिक्त सीम मूवमेंट था और हम इसका फायदा नहीं उठा सके और हम हमेशा पीछे रहे। हमें रन गति कम करने के लिए बड़ा ओवर नहीं मिला। वास्तव में नहीं यदि पावरप्ले में मदद के लिए लाइन में एक अतिरिक्त गेंदबाज हो। दीपक हमेशा 3 ओवर गेंदबाजी करने के आदी हैं। भले ही पहले चार ओवर अच्छे थे, लेकिन आखिरी दो ओवर महंगे थे। दो अच्छे गेम के बाद आप उम्मीद कर सकते हैं कि तीसरा गेम बराबरी से नीचे जाएगा और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। बस दो या तीन हिट इधर-उधर, मैदान में अगर हम एक या दो बाउंड्री रोक देते तो बात अलग हो सकती थी।

यह भी पढ़ें

IPL 2024 में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे MS Dhoni, कोहली को छोड़ दिया पीछे; जीता खास अवॉर्ड

IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली जीत, CSK को हराकर ये खिलाड़ी बने मैच में हीरो

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement