Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

संजू सैमसन के साथ हो गया बड़ा खेल, तीनों बड़े टूर्नामेंट में जगह नहीं मिलने से मचा बवाल

सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट में औसत 24.33 का है। वहीं संजू सैमसन ने 55.71 की औसत से वनडे में रन बनाए हैं।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: September 05, 2023 16:47 IST
Sanju Samson- India TV Hindi
Image Source : PTI Sanju Samson

क्रिकेट की दुनिया में आगामी दो महीनों तक तीन बड़े टूर्नामेंट होंगे। वनडे वर्ल्ड कप, एशिया कप और एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम तैयार हो चुकी है। एशिया कप जारी है और वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी मंगलवार 5 सितंबर को टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इससे पहले एशियन गेम्स के लिए रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया को चुना गया था। पर इन तीनों ही बड़े टूर्नामेंट में संजू सैमसन का नाम मुख्य टीम में नहीं है। एशिया कप के लिए वह रिजर्व में शामिल हैं लेकिन इसमें भी उनका खेलना ना के बराबर ही है। इसी को लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मचने लगा है।

आपको बता दें कि इन तीन बड़े टूर्नामेंट के लिए संजू सैमसन का नाम किसी भी मुख्य लिस्ट नहीं है। वनडे क्रिकेट में पिछले साल तक लगातार टीम इंडिया के लिए खेलने वाले सैमसन को इस कदर नजरअंदाज किए जाने से फैंस का गुस्सा जमकर फूटने लगा। एशिया कप के लिए उन्हें रिजर्व के तौर पर शामिल करते हुए कुछ हद तक फैंस को खुशी मिली थी। पर वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन नहीं होना एक बार फिर से फैंस को निराश कर गया। सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैंस ने काफी गुस्सा भी जाहिर किया।

World Cup 2023 Team India Squad

Image Source : INDIA TV
World Cup 2023 Team India Squad

सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स ने सैमसन के वनडे रिकॉर्ड का हवाला दिया। कई लोगों ने उनके ऊपर सूर्यकुमार यादव के चयन पर भी सवाल उठाए। वनडे में सैमसन के आंकड़े सूर्यकुमार यादव से काफी बेहतर हैं। कुछ लोगों ने टीम इंडिया के अंदर मुंबई इंडियंस की लॉबी होने के भी आरोप लगा दिए। यहां देखिए किस कदर फैंस नाराज हुए:-

सैमसन vs सूर्या: देखें वनडे के आंकड़े

संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के आंकड़ों की बात करें तो महज एक-डेढ़ साल पहले वनडे में डेब्यू करने वाले सूर्या ने सैमसन से लगभग दो गुने ज्यादा वनडे मैच खेले। पर आंकड़ों में सैमसन आगे हैं। सूर्या ने 24 वनडे पारियों में महज 24.33 की औसत से 511 रन बनाए। उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज हैं। उधर संजू सैमसन ने 12 पारियों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए जिसमें उनकी तीन फिफ्टी शामिल हैं। पिछले साल जब टी20 वर्ल्ड कप से पहले लगातार वह वनडे टीम का हिस्सा थे। लेकिन जैसी ही वनडे की तैयारी शुरू हुई उनको अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:-

वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम को बड़ा झटका, टूर्नामेंट के बाद रिटायरमेंट लेगा यह स्टार खिलाड़ी

Cricket World Cup 2023 : टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा की कप्तानी में ये है पूरा स्क्वाड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement