इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच में मुल्लांपुर के स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को आरसीबी की टीम ने एकतरफा 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीधे फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। आरसीबी का पूरे मैच में दबदबा देखने को मिला जिसमें पहले उनके गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स की पारी को सिर्फ 101 रनों के स्कोर पर समेट दिया तो वहीं उसके बाद उन्होंने ये टारगेट 10 ओवर्स में हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स की टीम के लिए ये उनकी आईपीएल में अब तक की सबसे शर्मनाक हार में से एक है जिसको लेकर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर भी मुकाबले के बाद साफतौर पर निराश दिखाई दिए।
हमारे लिए ये भूलने वाला दिन नहीं है
श्रेयस अय्यर ने आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद दिए अपने बयान में कहा कि ये हमारे लिए भूलने वाला दिन नहीं है, लेकिन ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा। हमने बल्लेबाजी के दौरान शुरू में ही काफी विकेट गंवा दिए थे। वापस जाकर फिर से सभी चीजों को समझना होगा। ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपने फैसलों पर संदेह नहीं है। हमने जो भी प्लानिंग की मैदान के बाहर मुझे लगता है कि वह सही थी। बस हम उसे मैदान पर उतारने में कामयाब नहीं हो सके।
हमने लड़ाई तो हारी है, लेकिन जंग नहीं
क्वालीफायर-1 मैच में हार को लेकर श्रेयस अय्यर ने अपने बयान में गेंदबाजों का बचाव भी किया जिसको लेकर उन्होंने कहा कि हम गेंदबाजों को भी दोष नहीं दे सकते क्योंकि बचाव करने लिए काफी कम स्कोर था। हमें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा। हमने अभी तक यहां पर जितने भी मुकाबले खेले हैं उसमें कुछ अलग ही उछाल देखने को मिला है। हम इसे हार का कारण नहीं बता सकते हैं क्योंकि हम प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और हमें हालात के अनुसार बल्लेबाजी करनी होती है। हमने लड़ाई तो हारी है, लेकिन जंग नहीं हारी।
अभी पंजाब के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका
पंजाब किंग्स की टीम के पास अभी फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक और मौका मिलेगा। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से पंजाब किंग्स एक जून को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में भिड़ेगी जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड की टीम ने रच दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
तो क्या अब RCB बनेगी आईपीएल चैंपियन, इतिहास के आंकड़े भी दे रहे हैं यही गवाही