Shubman Gill Record: इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। पांच मैचों की इस सीरीज में गिल ने 754 रन बनाए। एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल ने ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उनके पास सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका था, लेकिन वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 56 रन से दूर रह गए।
कप्तान के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 810 रन बनाए थे। अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुभमन गिल पहुंच गए हैं, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में 754 रन बनाए हैं। गिल ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान ग्राहम गूच को पीछे छोड़ा है। उन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ सीरीज में 752 रन बनाए थे। गिल सर डॉन ब्रैडमैन का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।
सुनील गावस्कर का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए शुभमन गिल
शुभमन गिल के पास सुनील गावस्कर के एक और रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था। यह रिकॉर्ड है एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का। 1971 में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी पहली ही सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन जड़कर इतिहास रच दिया था। गिल 21 रन से ये रिकॉर्ड तोड़ने से दूर रह गए।
कप्तान गिल के लिए काफी यादगार रही पहली टेस्ट सीरीज
बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए ये पहली सीरीज है। यह सीरीज उनके लिए अभी तक काफी यादगार रहा है। गिल ने इस सीरीज में पांच मैचों की 10 पारियों में 75.4 की औसत से सबसे ज्यादा 754 रन बनाए, जिसमें एक दोहरे शतक सहित कुल 4 शतक शामिल हैं। वह इंग्लैंड की जमीन पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियन बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाए थे, यह इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: ओवल टेस्ट में बारिश बिगड़ेगी टीम इंडिया का खेल, जानिए कैसा रहेगा चौथे दिन का मौसम