भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का टारगेट रखा है। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन का अंत मोहम्मद सिराज ने जैक क्रौली को बोल्ड करके किया। उन्होंने अंग्रेज बल्लेबाज को बोल्ड करने के लिए एक खास सेटअप तैयार किया था। उसी प्लान के तहत सिराज ने क्रौली को फंसाया।
मोहम्मद सिराज के जाल में फंसे जैक क्रौली
ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन का आखिरी ओवर भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज फेंक रहे थे। उस ओवर की पहली चार गेंद को क्रौली ने काफी अच्छे तरीके से खेला। इसके बाद सिराज ने पांचवीं गेंद से पहले फील्डिंग में बदलाव किया। उन्होंने एक फील्डर को डीप स्क्वायर लेग बॉउंड्री के पास तैनात किया। इस फिल्ड सेट अप को देखने के बाद हर किसी ने सोचा कि सिराज यहां क्रौली को एक बाउंसर डालने वाले हैं, लेकिन उन्होंने अगली ही गेंद यॉर्कर फेंकी और बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया।
सिराज की इस चालाकी ने न केवल इंग्लैंड को पहला झटका दिया, बल्कि इस विकेट के साथ चौथे दिन के खेल से पहले उन्होंने भारतीय टीम के हौसले भी बुलंद कर दिए हैं। क्रौली का विकेट लेने के बाद हर कोई सिराज की तारीफ कर रहा है। इस दौरान कमेंट्री कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने भी सिराज की इस चतुराई भरी गेंदबाजी की जमकर तारीफ की।
बेन डकेट और जैक क्रौली ने दिलाई इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत
374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जैक क्रौली और बेन डकेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई। क्रौली 36 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। वहीं बेन डकेट 48 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद हैं। अब टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की टीम को जल्द से जल्द ऑलआउट करके एक बड़ी जीत दर्ज करना चाहेंगे। इंग्लैंड को यहां से जीत के लिए 324 रनों की जरूरत है।
यह भी पढ़ें
PAK की 2 साल आगे बढ़ी इस टीम के साथ ODI और T20I सीरीज, पहली बार करती पाकिस्तान का दौरा