Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरमन और वैन डेर डुसेन की आंधी में उड़े गेंदबाज, ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका

हरमन और वैन डेर डुसेन की आंधी में उड़े गेंदबाज, ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका

जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच 20 जुलाई को टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jul 20, 2025 11:15 pm IST, Updated : Jul 20, 2025 11:57 pm IST
Rassie van der Dussen- India TV Hindi
Image Source : GETTY रासी वैन डर डुसेन

जिम्बाब्वे में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच T20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस ट्राई सीरीज का चौथा मुकाबला 20 जुलाई को साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मैच को अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से अपने नाम करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस ट्राई सीरीज का फाइनल 26 जुलाई को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

ब्रायन बेनेट के अलावा जिम्बाब्वे के अन्य बल्लेबाज रहे फ्लॉप 

इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे ने 14 गेंदों में 13 रन बनाए, जबकि ब्रायन बेनेट ने 43 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद नंबर 3 पर बैटिंग करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मदांडे ने 8 गेंदों में 8 रन बनाए। वहीं कप्तान सिकंदर रजा का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला। उनके बल्ले से 12 गेंदों में 9 रन आए। मिडिल ऑर्डर में रयान बर्ल ने अच्छी बल्लेबाजी, उन्होंने 31 गेंदों में 36 रन बनाकर जिम्बाब्वे को 144 के स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो वहां कोर्बिन बॉश ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उन्होंने अपने चार ओवर में 16 रन खर्च किए।

रुबिन हरमन और वैन डेर डुसेन की पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका को मिली आसान जीत

साउथ अफ्रीका ने 145 रन के इस चेज को 17.2 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर पूरा कर लिया। टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि रीज हैंड्रिक्स ने 13 गेंदों में 6 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाज 22 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए रासी वैन डेर डूसन ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 41 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा रुबिन हरमन ने 36 गेंदों में 63 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़ दिए। इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा विकेट टिनोटेंडा मापोसा ने झटके। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

यह भी पढ़ें

मैनचेस्टर टेस्ट मैच खेलने के लिए क्या फिट हैं ऋषभ पंत? वीडियो के जरिए सामने आई सच्चाई

मुस्तफिजुर रहमान ने रच दिया इतिहास, इस मामले में जसप्रीत बुमराह से निकले आगे

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement