Saturday, May 18, 2024
Advertisement

T20 WC 2022 Final : पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच पर संकट के बादल

T20 WC 2022 Final : टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।

Edited By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: November 11, 2022 17:36 IST
T20 World Cup 2022 Final- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 World Cup 2022 Final

T20 WC 2022 Final Melbourne Weather Updates : टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल अब करीब है। 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तानी टीम में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भिड़ती हुई नजर आएंगी। इस बीच मेलबर्न में फाइनल मुकाबले से पहले खबरें ऐसी आ रही हैं कि वहां का मौसम ठीक नहीं है। हो सकता है कि फाइनल के दिन बारिश हो जाए। हालांकि बारिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने रिजर्व डे की व्यवस्था भी रखी है। लेकिन रिजर्व डे 14 नवंबर का ही है और हो सकता है कि इस दिन भी बारिश हो जाए। अगर ऐसा होता है कि दोनों दिन बारिश होती रहती है और मैच नहीं हो पाता है तो फिर आईसीसी के नियमों के अनुसार फाइनल में पहुंची दोनों टीमों को संयुक्त विजेता बना दिया जाएगा। इससे पहले भी आईसीसी के टूर्नामेंट में ऐसा हो चुका है। 

मेलबर्न में 13 और 15 नवंबर को बारिश की आशंका 

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एमसीजी में होने वाले टी20 विश्व कप फाइनल और अगले दिन रिजर्व डे दोनों दिनों में बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जिससे इन दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है। इस समय मेलबर्न में रविवार को बारिश की 95 प्रतिशत संभावना है जिसमें 25 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार मौसम विभाग का कहना है कि बारिश आने की संभावना बहुत ज्यादा है। गरज के साथ तेज बारिश पड़ने की संभावना काफी अधिक है। दुर्भाग्य से मैच के लिए सोमवार को रखे गए रिजर्व डे में भी बारिश की संभावना 95 प्रतिशत है जिसमें पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। फाइनल के लिए टूर्नामेंट का नियम कहता है कि नॉकआउट चरण के मैच में प्रत्येक टीम को कम से 10 ओवर खेलने जरूरी है। अगर बारिश से दोनों दिन का खेल नहीं हो पाता तो इंग्लैंड और पाकिस्तान को ट्राफी साझा करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। 

फाइनल के लिए ये हैं आईसीसी के नियम 
रिपोर्ट के अनुसार पहली प्राथमिकता अगर जरूरी हुआ तो रविवार को संक्षिप्त हुए मैच को पूरा करने की होगी, मतलब सुरक्षित दिन से पहले ही ओवर कम कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर यह मैच रविवार को शुरू हो चुका है लेकिन पूरा नहीं हो पाया तो यह जहां से रूका था, वहीं से रिजर्व डे पर शुरू होगा। एक बार टॉस हो गया तो मैच लाइव माना जायेगा। मैच स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा और अगर कोई खेल नहीं होता है तो मैच सोमवार को सुरक्षित दिन को होगा जिसमें यह स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा। खेलने के नियमों के अनुसार अगर सुरक्षित दिन दिया गया है तब भी निर्धारित दिन मैच खत्म करने के पूरे प्रयास किये जायेंगे जिसमें ओवरों को कम करने का प्रावधान होगा और अगर मैच के लिये जरूरी न्यूनतम ओवर निर्धारित दिन नहीं डाले जा सकते, तो मैच रिजर्व डे पर पूरा कराया जायेगा। इसके मुताबिक अगर निर्धारित दिन मैच शुरू हो चुका है और बारिश की बाधा के बाद ओवर कम किये जा चुके हैं लेकिन आगे का खेल नहीं हो पायेगा तो मैच रिजर्व डे में उसी गेंद से शुरू होगा जो पिछले दिन डाली जानी थी। 

आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में बारिश 
पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल बारिश के कारण दोनों दिन खेला गया था। भारत और श्रीलंका के बीच 2002 चैम्पियंस ट्राफी फाइनल भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन तब खेलने के नियमों के अनुसार सुरक्षित दिन में नया मैच शुरू किया जाना था लेकिन यह भी रद्द हो गया था। बारिश के कारण एमसीजी पर तीन ग्रुप चरण के मैच एक भी गेंद डाले बिना रद्द हो गये जबकि एक में ओवर कम कर दिए गए थे।

(PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement