Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. UP T20 लीग 2025: इतनी टीमें लेंगी हिस्सा, रिंकू सिंह भी दिखाएंगे कमाल; जानें कैसे देखें लाइव

UP T20 लीग 2025: इतनी टीमें लेंगी हिस्सा, रिंकू सिंह भी दिखाएंगे कमाल; जानें कैसे देखें लाइव

यूपी टी20 लीग में कई स्टार प्लेयर्स एक बार फिर से एक्शन में दिखाई देंगे। इस लीग में स्टार फिनिशर रिंकू सिंह मेरठ मैवरिक्स की टीम का हिस्सा हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 16, 2025 02:07 pm IST, Updated : Aug 16, 2025 02:07 pm IST
rinku singh- India TV Hindi
Image Source : GETTY रिंकू सिंह

UP T20 2025: यूपी टी20 लीग 2025 के सीजन की शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है। इसमें रिंकू सिंह जैसे कई स्टार प्लेयर्स अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे। लीग के सभी मुकाबले लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेले जाएंगे। ओपनिंग सेरेमनी में अभिनेत्री दिशा पटानी, तमन्ना भाटिया और सिंगर सुनिधि चौहान परफॉर्म करेंगी।

स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा लाइव

UP T20 2025 लीग के मैचों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इस लीग के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगी। बस इसके लिए फैंस को अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर क्रिकेट फैंस आसानी से मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे।

6 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

UP T20 2025 लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें जिनमें नोएडा सुपर किंग्स, काशी रुद्रास, मेरठ मैवरिक्स, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस और लखनऊ फाल्कन्स शामिल हैं। प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में रहने वाले टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। फिर एलिमिनिटेर, क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग का फाइनल मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाएगा।

इन 2 टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

यूपी टी20 लीग 2025 का पहला मुकाबला 17 अगस्त को मेरठ मैवरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7: 30 बजे से होगी और मैच का टॉस आधे घंटे पहले ही होगा। यूपी टी20 लीग में युवा प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स को प्रभावित करने की कोशिश करेंगी। इन मैचों पर आईपीएल टीमों की नजर भी रहेगी। अगर कोई खिलाड़ी यहां पर धमाकेदार खेल दिखाया, तो आईपीएल फ्रेंचाइजी उसे ऑक्शन में खरीद सकती है। ऐसे में यूपी टी20 लीग युवा प्लेयर्स के लिए वह मंच है, जो उन्हें काबिलियत दिखाने का मौका देता है।

यह भी पढ़ें:

गिल, जायसवाल, संजू और अभिषेक चारों ओपनर्स में किसने बनाए ज्यादा T20I रन, एशिया कप में जगह बनाने की लगी होड़

रविचंद्रन अश्विन हो गए पीछे, घातक गेंदबाज ने 2 विकेट लेकर इंग्लैंड में किया ऐसा कमाल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement