Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup से पहले आई बड़ी खबर, पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

Asia Cup से पहले आई बड़ी खबर, पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

एशिया कप 2025 के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बड़ी खबर आई है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 09, 2025 01:21 pm IST, Updated : Sep 09, 2025 01:38 pm IST
Usman Khan Shinwari- India TV Hindi
Image Source : PCB उस्मान खान शिनवारी

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 31 साल के शिनवारी ने पाकिस्तान के लिए दिसंबर 2013 से दिसंबर 2019 तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 1 टेस्ट, 17 वनडे और 16 T20I मुकाबले खेले। दिसंबर 2013 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ T20I डेब्यू किया। अक्टूबर 2017 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला ODI मैच खेला।

शिनवारी एशिया कप 2018 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में एकमात्र टेस्ट मैच में 1 विकेट लिया जबकि वनडे में 34 और T20I में 13 विकेट अपने नाम किए। वह लंबे समय से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच 9 अक्टूबर 2019 को श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में खेला था।

4 साल पहले टेस्ट को कहा था अलविदा

शिनवारी ने अपने T20I और ODI क्रिकेट को लम्बा खींचने के लिए 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन वह टीम में वापसी नहीं कर सके। शिनवारी ने तब एक्स पर लिखा था कि उन्होंने पीठ की चोट से फिर से वापसी की है और अब वह बिल्कुल फिट हैं, लेकिन डॉक्टरों और फिजियो की सलाह के अनुसार उन्हें भविष्य में ऐसी चोटों से बचने और अपने क्रिकेट करियर को लम्बा खींचने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना होगा।

यादगार प्रदर्शन

उनके करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन  श्रीलंका के खिलाफ ODI मैच में आया था। उन्होंने 2017 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर 34 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इसके बाद 2019 में कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम पर 51 रन देकर 5 विकेट लिए थे। ये दोनों ही स्पेल उनके करियर की खास पहचान रहे। शिनवारी के संन्यास की खबर ने पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट और अन्य लीगों में खेलने के संकेत दिए हैं।

एशिया कप पर लगी निगाहें 

हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को फाइनल में हराकर T20I ट्राई सीरीज पर कब्जा किया। अब टीम एशिया कप में दम दिखाने के लिए तैयार है। पाकिस्तान की टीम 12 सितंबर को दुबई में ओमान के खिलाफ एशिया कप में अपने अभियान की का आगाज करेगी। भारत और पाकिस्तान को 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे।

यह भी पढ़ें:

21 साल से खत्म नहीं हो रहा है इंतजार, खेले 11 मैच और हर बार मिली हार

Asia Cup 2025: कितने बजे शुरू होगा IND vs UAE मुकाबला, कब और कहां देख पाएंगे Live Streaming

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement