Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली सिर्फ 5 कदम दूर इस खास आंकड़े से, हासिल करते ही बन जाएंगे 7वें भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली सिर्फ 5 कदम दूर इस खास आंकड़े से, हासिल करते ही बन जाएंगे 7वें भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एकबार फिर से अपने पसंदीदा फॉर्मेट वनडे में लंबे समय के बाद खेलते हुए दिखाई देंगे। कोहली के पास इस दौरान एक बड़ा कारनामा करने का भी मौका होगा जिसमें वह अपने 300 वनडे मैच पूरे करते ही एक खास लिस्ट का हिस्सा बन जाएंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 20, 2025 06:15 am IST, Updated : Jan 20, 2025 11:09 am IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट कोहली: 300 वनडे मैच के आंकड़े से सिर्फ 5 कदम दूर।

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का भले ही टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म बेहतर ना हो लेकिन इसके बावजूद वनडे फॉर्मेट में सभी को उम्मीद है कि उनका बल्ला आगामी इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में बोलते हुए दिखने वाला है। विराट कोहली का साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में बल्ले से जबरदस्त फॉर्म देखने को मिला था वहीं साल 2025 में भी वह कुछ इसी तरह से शुरुआत करना चाहेंगे। कोहली यदि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 मुकाबले भी खेलते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह एक खास आंकड़ा अपने वनडे करियर में हासिल कर लेंगे जिससे वह सिर्फ 5 कदम दूर हैं।

विराट कोहली 300 वनडे मैचों से सिर्फ 5 मुकाबले दूर

वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई देता है, जिसकी गवाही उनके आंकड़े भी देते हैं। कोहली ने अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 295 मुकाबले खेले हैं, ऐसे में वह अपने 300 वनडे मैच खेलने से सिर्फ 5 मुकाबले दूर हैं। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा हैं। कोहली यदि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कम से कम 2 मैच भी खेलते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज में 300 वनडे मैच के आंकड़े को हासिल कर लेंगे। कोहली ये मुकाम हासिल करने वाले वनडे क्रिकेट के इतिहास में 7वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। भारत की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने अपने करियर में कुल 463 मैच खेले हैं।

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर - 463 मैच
  • एमएस धोनी - 347 मैच
  • राहुल द्रविड़ - 340 मैच
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन - 334 मैच
  • सौरव गांगुली - 308 मैच
  • युवराज सिंह - 301 मैच
  • विराट कोहली - 295 मैच

कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में 80 से अधिक का औसत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने 13 मैचों में खेलते हुए 12 पारियों में 88.16 के औसत से 529 रन बनाए हैं। वहीं कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही अब तक एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए लेकिन उनके नाम 5 अर्धशतकीय पारी जरूर दर्ज हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 96 रनों का है। कोहली का स्ट्राइक रेट भी चैंपियंस ट्रॉफी में 92.32 का रहा है।

ये भी पढ़ें

शाकिब अल हसन के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, करोड़ों रुपए के चेक बाउंस का है मामला

जसप्रीत बुमराह बनाम पैट कमिंस, आखिर कैसा है दोनों का 89 वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement