Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली 67 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में रच देंगे इतिहास, अब तक किसी खिलाड़ी ने नहीं किया ये काम

विराट कोहली 67 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में रच देंगे इतिहास, अब तक किसी खिलाड़ी ने नहीं किया ये काम

RCB vs SRH: आरसीबी की टीम को आईपीएल 2025 सीजन में अपना 13वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेलना है। इस मैच में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर करने का मौका होगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 23, 2025 11:49 IST, Updated : May 23, 2025 14:50 IST
Virat Kohli
Image Source : GETTY विराट कोहली

विराट कोहली का आईपीएल 2025 में बल्ला अब तक जमकर बोलते हुए देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 11 पारियों में 63.13 के औसत से 505 रन बना चुके हैं। कोहली के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जहां पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है तो वहीं अब उनकी नजर सीजन के बाकी बचे 2 लीग मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ टॉप-2 पर खत्म करने पर है। आरसीबी को अपना अगला मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेलना है और इस मैच में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

टी20 क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने से कोहली सिर्फ 67 रन दूर

आरसीबी के लिए विराट कोहली साल 2008 से लेकर अब तक खेलते हुए नजर आए हैं, जिसमें उन्होंने टीम के लिए आईपीएल के अलावा चैंपियंस लीग में भी खेला है। कोहली ने आरसीबी के लिए टी20 क्रिकेट में 278 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.52 के औसत से 8933 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से 8 शतक और 64 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। वहीं कोहली यदि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में 67 रन और बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी एक टीम से खेलते हुए 9000 रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Virat Kohli

Image Source : INDIA TV
विराट कोहली

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अब तक ऐसा रहा है कोहली का रिकॉर्ड

कोहली का सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 23 मैचों में 36.29 के औसत से 762 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतकीय और पांच अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। कोहली आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी संजू सैमसन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ कुल 867 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें

नहीं सुधर रहे LSG टीम के गेंदबाज, दिग्वेश राठी के बाद अब इस बॉलर ने विकेट लेते ही की शर्मनाक हरकत; देखें VIDEO

ऋषभ पंत का ये नो लुक शॉट सभी को कर गया हैरान, गेंदबाज को भी नहीं हुआ विश्वास; देखें VIDEO

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement