Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वनडे वर्ल्ड कप की Points Table 9वें मैच के बाद मची खलबली, टीम इंडिया इस नंबर पर पहुंची

वनडे वर्ल्ड कप की Points Table 9वें मैच के बाद मची खलबली, टीम इंडिया इस नंबर पर पहुंची

Womens ODI World Cup: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो उसमें डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर काबिज है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 08, 2025 10:08 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 10:08 pm IST
India And Australia Women Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 प्वाइंट्स टेबल

ICC Womens ODI World Cup Points Table: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टूर्नामेंट का 9वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 107 रनों से अपने नाम करने के साथ दूसरी जीत दर्ज की, जिसके चलते प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला। इस मैच में एक समय ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अपने 8 विकेट 115 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद बेथ मूनी ने अलाना किंग के साथ मिलकर टीम का स्कोर 221 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी महिला टीम 114 रनों के स्कोर पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया पहुंची पहले नंबर पर, टीम इंडिया तीसरे नंबर पर

पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ मिली 107 रनों की बड़ी जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम अब वनडे वर्ल्ड कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल में सीधे पहले नंबर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था। कंगारू टीम के कुल 5 अंक हैं और उनका नेट रनरेट 1.960 का है। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम 4 अंकों के साथ काबिज है, जिसमें उनका नेट रनरेट 1.757 का है। भारतीय महिला टीम प्वाइंट्स टेबल में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसमें उनके 2 मैचों के बाद 4 अंक तो हैं लेकिन नेट रनरेट 1.151 का है। प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बांग्लादेश की महिला टीम है, जिनके 2 मैचों में 2 अंक हैं और उनका नेट रनरेट 0.573 का है।

पाकिस्तान अंतिम पायदान पर बरकरार, न्यूजीलैंड का भी नहीं खुला है खाता

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब तक 9 मुकाबलों के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ही सिर्फ 2 ऐसी टीमें हैं जिनके अंकों का खाता नहीं खुला है। पाकिस्तानी महिला टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड महिला टीम ने भी 2 मैच खेले हैं और उनको भी हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें वह अंतिम पायदान पर हैं। श्रीलंका की महिला टीम एक अंक के साथ छठे नंबर पर मौजूद है जबकि साउथ अफ्रीकी महिला टीम 2 मैचों में एक जीत और एक हार के बाद 2 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है, जिसमें उनका नेट रनरेट -1.402 का है।

ये भी पढ़ें

भारतीय मूल की खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रचा इतिहास, अब तक कोई भी प्लेयर नहीं कर पाया ऐसा

IND vs SA: बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल, जानें कैसा रहेगा मैच के दौरान विशाखापत्तनम का मौसम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement