दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नॉर्थ जोन टीम की स्थिति काफी मजबूत हो चुकी थी, जिसमें उनकी बढ़त 563 रनों की हो गई थी। नॉर्थ जोन की तरफ से खेल रहे भारतीय अंडर 19 टीम के पूर्व कप्तान यश ढुल के बल्ले का कमाल तीसरे दिन के खेल में देखने को मिला। ढुल जो दलीप ट्रॉफी में खेलने से पहले दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में सेंट्रल दिल्ली किंग्स टीम की तरफ से खेल रहे थे जिसमें उनका बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया था। अब ढुल ने अपने उसी फॉर्म को दलीप ट्रॉफी में भी जारी रखा है।
133 रनों की पारी खेल ढुल लौटे पवेलियन
यश ढुल ने ईस्ट जोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के तीसरे दिन के खेल में 157 गेंदों का सामना करते हुए 133 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके और तीन छक्के भी देखने को मिले। यश ढुल ने नॉर्थ जोन टीम के कप्तान अंकित कुमार के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 240 रनों की साझेदारी की। अंकित कुमार तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 168 रनों की पारी खेल नाबाद थे। यश ढुल को लेकर बात की जाए तो पिछले काफी समय से उनका घरेलू क्रिकेट में बल्ले से शानदार फॉर्म देखने को मिला है, जिसमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये उनका 8वां शतक है। यश ढुल ने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैचों की 50 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 45.64 के औसत से 2000 से अधिक रन बनाए हैं।
नॉर्थ जोन टीम की स्थिति काफी मजबूत
ईस्ट जोन की टीम के खिलाफ मुकाबले में नॉर्थ जोन काफी मजबूत स्थिति में दिख रही, जिसमें उन्होंने अपनी पहली पारी में जहां 405 रन बनाए थे तो वहीं इसके बाद ईस्ट जोन टीम की पहली पारी को वह 230 रनों के स्कोर पर समेटने में कामयाब रहे। वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नॉर्थ जोन की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 388 रन बना लिए थे और उनकी कुल बढ़त 563 रनों की हो गई थी, ऐसे में ईस्ट जोन की टीम के लिए इस मुकाबले में अब वापसी करना काफी मुश्किल दिख रहा है।
ये भी पढ़ें
DPL में नितीश राणा से भिड़े दिग्वेश राठी, एक साथ 5 खिलाड़ियों पर लगा भारी जुमार्ना
35 साल के भारतीय क्रिकेटर ने उठाया बड़ा कदम, इस टीम का थामा हाथ