Friday, April 19, 2024
Advertisement

IPL 2022: गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद भड़के लखनऊ के कप्तान राहुल, इसे बताया जिम्मेदार

करारी हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल केएल राहुल काफी निराश नजर आए। मैच के बाद राहुल ने गुजरात के खिलाफ मिली हार का जिम्मेदार टीम के बल्लेबाजों को बताया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 11, 2022 11:52 IST
IPL 2022, Gujarat Tiatans, KL Rahul, Lucknow, LSG vs GT, cricket, sports, केएल राहुल, हार्दिक पांड्य- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 57वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को गुजरात के खिलाफ 62 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ की टीम गुजरात के खिलाफ बल्लेबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप रही और महज 13.2 ओवर में 82 रन के स्कोर ऑलआउट हो गई। इस तरह लखनऊ ने सीजन-15 के प्ले ऑफ में पहुंचने का पहला मौका गंवा दिया।

इस करारी हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल केएल राहुल काफी निराश नजर आए। मैच के बाद राहुल ने गुजरात के खिलाफ मिली हार का जिम्मेदार टीम के बल्लेबाजों को बताया।

यह भी पढ़ें- IPL 2022: लखनऊ पर एकतरफा जीत के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने की इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को पता है कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है। हमने यहां जो पिछले दो या तीन मैच खेले उसमें ऐसा ही हुआ। हमें पता था कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण है। लेकिन मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की। ’’ 

राहुल ने कहा, ‘‘किसी भी पिच पर विरोधी टीम को 150 रन से कम के स्कोर पर रोकना सराहनीय है। हमें हालांकि बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। कुछ खराब शॉट चयन और रन आउट से स्थिति और खराब हो गई। उम्मीद करते हैं कि इस मुकाबले से सबक लेंगे। ’’

यह भी पढ़ें- मोटापे के कारण विश्व कप में नहीं मिला था मौका, अब 29 किलो वजन कम कर IPL में CSK के लिए धमाल मचा रहे हैं तीक्षणा

इस मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। विरोधी टीम गुजरात ने शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 144 रन का स्कोर खड़ा। बल्लेबाजी के बाद टीम ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। 

गुजरात के लिए सबसे अधिक राशिद खान ने चार विकेट हासिल किए जबकि यश दयाल और साई किशोर ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी एक विकेट झटका।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement