Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: सनराइजर्स के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कहां हुई टीम से चूक

IPL 2022: सनराइजर्स के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कहां हुई टीम से चूक

इस हार के साथ ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि हम पारी के 18वें तक मैच में थे लेकिन टिम डेविड के रनआउट से हम ने अपनी पकड़ खो दी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 18, 2022 11:56 IST
Rohit sharma, Mumbai Indians, IPL, IPL 2022, Rohit Sharma IPL 2022, Rohit Sharma, Mumbai Indians, Ro- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI सनराइजर्स के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 65वें मैच में मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। सीजन-15 में मुंबई की टीम को 13 मैचों में से यह 10वीं हार थी। इस हार के साथ ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि हम पारी के 18वें तक मैच में थे लेकिन टिम डेविड के रनआउट से हम ने अपनी पकड़ खो दी।

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ''हमारे लिए टिम डेविड का रन आउट होना काफी मुश्किल रहा। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था। हम मैच में वापसी कर चुके थे। आखिरी ओवर में 19 रन बनाए जा सकते हैं लेकिन मैं सनराइजर्स को इसका श्रेय देना चाहूंगा कि उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।''

यह भी पढ़ें- IPL 2022: मुंबई को मिली सीजन की 10वीं हार, SRH ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा बरकरार

उन्होंने कहा, ''हमारी कोशिश थी कि मैच में हम कुछ नया आजमाने की कोशिश करें। हम चाहते थे कि खिलाड़ी दबाव में गेंदबाजी करें लेकिन विरोधी टीम ने 193 रनों का स्कोर किया और ऐसा सिर्फ इसलिए हो पाया क्योंकि उन्होंने बल्लेबाजी में बेहतर किया। हालांकि हमने जिस तरह से मैच का अंत किया वह हमारे लिए अच्छा था। यह जरूर है कि हमने निरंतरता नहीं दिखाई लेकिन भविष्य के लिए हम इस पर विचार करेंगे।''

आपको बता दें कि मुंबई की टीम ने मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। सनराइजर्स की टीम ने बल्लेबाजी में बेहतरीन शुरुआत की। टीम ने राहुल त्रिपाठी और प्रियम गर्ग की दमदार बल्लेबाजी से निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2022: राहुल त्रिपाठी बने 'टॉप स्कोरर,' भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी। मुंबई की तरफ से सबसे अधिक टिम डेविड ने 46 और ईशान किशन ने 43 रनों की पारी खेली। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement