Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL: मुंबई इंडियंस नहीं इन टीमों के नाम दर्ज है लगातार सर्वाधिक हार का अनचाहा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने की बाबर आजम की बराबरी

IPL: मुंबई इंडियंस नहीं इन टीमों के नाम दर्ज है लगातार सर्वाधिक हार का अनचाहा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने की बाबर आजम की बराबरी

आईपीएल 2022 के शुरुआती आठों मुकाबले हारकर मुंबई इंडियंस के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बराबरी भी कर ली है।

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Apr 25, 2022 05:16 pm IST, Updated : Apr 25, 2022 05:16 pm IST
रोहित शर्मा- India TV Hindi
Image Source : IPL रोहित शर्मा

Highlights

  • मुंबई बनी शुरुआती 8 मैच हारने वाली पहली टीम
  • दो टीमों के नाम दर्ज है आईपीएल में लगातार सर्वाधिक मैच हारने का रिकॉर्ड
  • रोहित शर्मा ने अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में की बाबर आजम की बराबरी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस ने शुरुआती आठों मुकाबले गंवा दिए हैं। इसी के साथ यह टीम लीग के इतिहासी सबसे ज्यादा शुरुआती मैच हारने वाली टीम बन गई है। दुनिया भर की लीग की बात करें तो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 में बाबर आजम की अगुआई वाली कराची किंग्स ने शुरुआती आठों मुकाबले गंवाए थे। इस अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब पाकिस्तान के कप्तान की बराबरी कर ली है।

इसके अलावा अगर आईपीएल इतिहास में लगातार सर्वाधिक मैच गंवाने के रिकॉर्ड की बात करें तो इस मामले में अभी मुंबई इंडियंस एक हार पीछे है। अगर मुंबई अपना अगला मैच भी हारती है तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पुणे वॉरियर्स इंडिया के साथ इस अनचाहे रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेगी। दरअसल मुंबई ने अभी लगातार 8 मैच गंवाए हैं। जबकि पुणे वॉरियर्स और केकेआर दोनों के नाम लगातार 9 हार का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है।

पुणे वॉरियर्स और केकेआर का अनचाहा रिकॉर्ड

आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच गंवाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR ) और पुणे वारियर्स इंडिया (PWI) के नाम है। आईपीएल में पुणे वॉरियर्स तो इस अनचाहे रिकॉर्ड को दो बार अपने नाम कर चुकी है। उसने आईपीएल 2012 और 2013 में लगातार 9-9 मैच गंवाए थे। वहीं, शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2009 में लगातार 9 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।

वैसे तो मुंबई इंडियंस पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खिताब पर कब्जा कर चुकी है। लेकिन मौजूदा 2022 सत्र में इस टीम का जो हाल है वो शायद किसी भी क्रिकेट फैन ने नहीं सोचा होगा। टीम लगातार आठ मैच गंवा चुकी है। कुल 14 मैच इस सीजन में एक टीम को खेलने हैं। लिहाजा अंतिम-4 की रेस से बाहर होने के बाद अभी तक टीम का खाता भी नहीं खुला है। 

मुंबई इंडियंस का सबसे महंगा दांव इस तरह हुआ फ्लॉप, 8 पारियों में ऐसे गिरा 15.25 करोड़ के ईशान किशन का ग्राफ

इसे संयोग ही कहा जाएगा जो टीम आईपीएल खिताब पर सबसे ज्यादा बार कब्जा जमा चुकी है। वही टीम अब लगातार सर्वाधिक शुरुआती मैच भी गंवा चुकी है। इस टीम ने जहां कीर्तिमान बनाकर नए मुकाम हासिल किए वहीं इस सीजन में उसी टीम के नाम एक के बाद एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो रहे हैं। निश्चित ही कप्तान रोहित शर्मा और कोच महेला जयवर्धने की कोशिश होगी कि हार के इस सिलसिले को तोड़ कर सीजन में पहली जीत के साथ जल्द से जल्द खाता खोला जाए।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement