Saturday, May 18, 2024
Advertisement

IPL 2022 : पहली बार CSK की कप्तानी करने उतरे रविंद्र जडेजा, बना दिया ये कीर्तिमान

नए कप्तान रविन्द्र जडेजा की अगुवाई में उतरी चेन्नई की टीम में ड्वेन कॉन्वे, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो और एडम मिल्ने विदेशी खिलाड़ी हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 26, 2022 19:35 IST
Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ravindra Jadeja

आईपीएल 2022 का आगाज हो गया है। पहले मैच में केकेआर के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला ​किया। केकेआर की टीम सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी है। श्रेयस अय्यर ने बताया कि टीम आज की प्लेइंग इलेवन में सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण तीन विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं नए कप्तान रविन्द्र जडेजा की अगुवाई में उतरी चेन्नई की टीम में ड्वेन कॉन्वे, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो और एडम मिल्ने विदेशी खिलाड़ी हैं। 

आज के मैच में रविंद्र जडेजा जैसे ही कप्तानी करने के लिए मैदान में उतरे, उन्होंने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। आईपीएल में सबसे ज्याद मैच खेलने वाले खिलाड़ी अब रविंद्र जडेजा हो गए हैं। रविंद्र जडेजा ने 200 मैच आईपीएल में खेले हैं, इसके बाद उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला है। इससे पहेल ये रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था। जिन्होंने अपनी टीम सनराइसर्ज हैदराबाद की कप्तानी करने से पहले 153 मैच खेले थे। वहीं मुंबई इंडियंस के कायरन पोलार्ड 137 मैच खेलकर कप्तानी कर चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने जब 111 मैच खेले लिए थे, उसके बाद वे कप्तानी करते हुए नजर आए थे। वहीं संजू सैमसन को कप्तानी करने का मौका तब मिला जब वे 107 मैच खेल चुके थे। एमएस धोनी के बाद रविंद्र जडेजा टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि एमएस धोनी बतौर विकेट कीपर उनके साथ रहने वाले हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवन कॉन्वे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जाडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, तुषार देशपांडे, ऐडम मिल्न

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement