Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: मैथ्यू वेड-DRS विवाद पर यह क्या बोल गए कप्तान हार्दिक पांड्या, इस पर निकाली अपनी भड़ास

IPL 2022: मैथ्यू वेड-DRS विवाद पर यह क्या बोल गए कप्तान हार्दिक पांड्या, इस पर निकाली अपनी भड़ास

गुजरात और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच आईपीएल मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर वेड को आउट दिये जाने पर बहस शुरू हुई थी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 20, 2022 12:19 IST
royal challengers bangalore, gujarat titans, hardik himanshu pandya, virat kohli, indian premier lea- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के दौरान कोच आशीष नेहरा के साथ हार्दिक पांड्या

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैथ्यू वेड को विवादास्पद तरीके से एलबीडबल्यू दिये जाने के बाद तकनीक का फायदा नहीं मिलने पर अफसोस जताया लेकिन कहा कि कुल मिलाकर अधिकतर अवसरों पर इससे सही फैसले लेने में मदद मिली है। गुजरात और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच आईपीएल मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर वेड को आउट दिये जाने पर बहस शुरू हो गई, क्योंकि ‘अल्ट्राएज’ से पता नहीं चल रहा था कि गेंद बल्ले का छूकर गयी है जबकि देखने में लग रहा था कि गेंद ने बल्ले को स्पर्श किया है। 

हार्दिक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अल्ट्राएज में थोड़ा (स्पाइक) था। बड़े पर्दे पर यह दिखाई नहीं दे रहा था। आप गलती नहीं कर सकते। अगर तकनीक मदद नहीं कर रही है, तो मुझे नहीं पता कि फिर कौन मदद करेगा।’’ 

यह भी पढ़ें- बाबर आजम की इस हरकत से पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, पीसीबी ने कप्तान से मांगा जवाब

 

वेड इस फैसले से नाराज थे क्योंकि उन्हें यकीन था कि मैक्सवेल की गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड से टकरायी है, इसलिए आउट दिये जाने के तुरंत बाद उन्होंने निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का सहारा ले लिया था। ‘अल्ट्राएज’ में हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बने रहने दिया। 

हार्दिक ने कहा, ‘‘जाहिर है यह किसी के लिये भी व्यक्तिगत नहीं है लेकिन तकनीक कभी मदद करती है और कभी नहीं। इस बार इसने मदद नहीं की। लेकिन अधिकतर अवसरों पर इसने काम किया है और गलत फैसलों को पलटा है।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: RCB के खिलाफ मिली 8 विकेट से करारी हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताई कहां हुई उनकी टीम से चूक

प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुके गुजरात को इस मैच में आरसीबी से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन को कम ओवर देने के बारे में हार्दिक ने कहा, ‘‘हम लॉकी को मौका देना चाहते थे, लेकिन गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी, इसलिए हमने धीमी गति के गेंदबाजों को आजमाया।’’ 

हार्दिक ने कहा कि अंकतालिका में शीर्ष पर होना उनके लिये सकारात्मक पहलू है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस तरह से प्रदर्शन किया उसे देखते हुए शीर्ष दो में जगह बनाना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आपको फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement