Monday, May 20, 2024
Advertisement

DAVIS CUP: साकेत के नहीं खेल पाने से दुखी हैं अमृतराज

नयी दिल्ली: भारत के गैरखिलाड़ी कप्तान आनंद अमृतराज की हमदर्दी साकेत माइनेनी के साथ है जो चेक गणराज्य के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में बाहर

Bhasha
Updated on: September 16, 2015 9:10 IST
DAVIS CUP: साकेत के नहीं खेल...- India TV Hindi
DAVIS CUP: साकेत के नहीं खेल पाने से दुखी हैं अमृतराज

नयी दिल्ली: भारत के गैरखिलाड़ी कप्तान आनंद अमृतराज की हमदर्दी साकेत माइनेनी के साथ है जो चेक गणराज्य के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में बाहर रहने वाले अनुभवी लिएंडर पेस की टीम में वापसी हुई है।

भारत जुलाई में जब न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में डेविस कप मुकाबला खेलने गया था तो पेस ने वाशिंगटन कासल्स की ओर से खेलने को

प्राथमिकता दी थी जो विश्व टीम टेनिस प्रतियोगिता की सात फ्रेंचाइजियों में से एक है। अमृतराज ने टीम खिलाड़ी के रूप में 27 साल के साकेत की तारीफ की। उन्हौंने कहा, वह काफी मजबूत है। उसे उम्मीद थी कि ऐसा हो सकता है और इससे अच्छी तरह निपटा। मैं उसकी काफी इज्जत करता हूं। उसने स्थिति को स्वीकार किया।

जब ली :पेस: खेलना चाहता है तो उसे खेलने का मौका मिलता है और युगल में लिएंडर और रोहन की मौजूदगी में हमारी टीम मजबूत है। साकेत अच्छा है लेकिन उसके पास अनुभव नहीं है और उसे लेकर वह डर नहीं है जो लिएंडर और रोहन के साथ होने से होता है।
यह पूछने पर कि क्या यह अनुचित नहीं है कि जब पेस अपनी सहूलियत के अनुसार खेलते हैं तो साकेत को बाहर बैठना पड़ता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement