Friday, March 29, 2024
Advertisement

वाडा द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ रुस की अपील की सुनवाई करेगा सीएएस

नौ दिसंबर को वाडा की कार्यकारी समिति ने स्वतंत्र समिति की सिफारिश को माना था जिसमें कहा गया था कि रूस डोपिंग रोधी एजेंसी (रूसाडा) को वाडा के नियमों के चलते चार साल के लिए प्रतिबंधित किया जाता है जिससे रूस टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएगा।

IANS Edited by: IANS
Published on: June 03, 2020 14:38 IST
CAS,Russia, WADA, Doping - India TV Hindi
Image Source : GETTY Russia

खेल पंचाट न्यायालय (सीएसए) रूस द्वारा विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के खिलाफ की गई अपील की सुनवाई करेगी। रूस ने वाडा द्वारा अपने ऊपर 2019 में लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है। सीएएस इस मामले की सुनवाई दो से पांच नवंबर के बीच करेगा। पिछले साल दिसंबर में वाडा ने रूस को चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। वाडा ने यह प्रतिबंध मास्को लैब में डोपिंग के डाटा से छेड़छाड़ पाने के बाद लगाया था।

नौ दिसंबर को वाडा की कार्यकारी समिति ने स्वतंत्र समिति की सिफारिश को माना था जिसमें कहा गया था कि रूस डोपिंग रोधी एजेंसी (रूसाडा) को वाडा के नियमों के चलते चार साल के लिए प्रतिबंधित किया जाता है जिससे रूस टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएगा।

वाडा के मुताबिक, अगले चार साल तक रूस के साफ सुथरे खिलाड़ी ही, मेडिकल प्रूफ के साथ बड़े टूर्नामेंट्स में हिससा ले सकेंगे, हालांकि वह रूस का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगे। रूस को किसी बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इसके बाद रूस ने वाडा के फैसले के खिलाफ सीएएस में अपील की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement