Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ISL-7 : कोच कुआद्रात को हटाए जाने के बावजूद बेंगलुरू की मुश्किलें बरकरार

ISL-7 : कोच कुआद्रात को हटाए जाने के बावजूद बेंगलुरू की मुश्किलें बरकरार

बेंगलुरू एफसी ने लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भले ही कोच कार्लेस कुआद्रात को हटा दिया हो लेकिन उसके सामने समस्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

Reported by: Bhasha
Published : Jan 08, 2021 06:19 pm IST, Updated : Jan 08, 2021 06:19 pm IST
ISL-7 : कोच कुआद्रात को...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/CARLES CUADRAT ISL-7 : कोच कुआद्रात को हटाए जाने के बावजूद बेंगलुरू की मुश्किलें बरकरार

पणजी। बेंगलुरू एफसी ने लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भले ही कोच कार्लेस कुआद्रात को हटा दिया हो लेकिन उसके सामने समस्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है जिसमें खिलाड़ियों का चोटिल होना भी शामिल है। पूर्व इंडियन सुपर लीग चैम्पियन बेंगलुरू एफसी (बीएफसी) ने बुधवार को स्पेनिश कोच से अलग होने का फैसला किया जबकि कुआद्रात ने ही उन्हें खिताब दिलाया था।

अंतरिम कोच नौशाद मूसा उनकी जगह लेंगे। प्रबंधन ने यह फैसला मुंबई एफसी सिटी से मिली 1-3 की हार के बाद किया। इससे बेंगलुरू एफसी को अपने इतिहास में पहली बार लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम का लेफ्ट बैक आशिक कुरूनियन चोटिल हो गये, जिससे उसका डिफेंस और खराब हो गया।

माता-पिता के सामने शतक जड़ने पर स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

अब टीम शनिवार को एससी ईस्ट बंगाल से भिड़ेगी लेकिन उसके पास इन समस्याओं का निपटारा करने के लिये समय नहीं होगा। अगर उन्हें प्ले आफ की दौड़ में खुद को बनाये रखना है तो उन्हें कोई न कोई हल निकालना ही होगा। कप्तान सुनील छेत्री पर ही हमेशा की तरह जिम्मेदारी होगी। पिछले सत्र की तरह यह करिश्माई स्ट्राइकर बेंगलुरू का शीर्ष स्कोरर बना हुआ है जिन्होंने अभी तक चार गोल किये हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement