Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. टीम इंडिया के इस ओपनर बल्लेबाज का निधन, लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे

टीम इंडिया के इस ओपनर बल्लेबाज का निधन, लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे

उन्होंने 1974 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए एकमात्र वनडे मैच खेला था।

Reported by: IANS
Published : Aug 26, 2018 05:09 pm IST, Updated : Aug 26, 2018 05:09 pm IST
गोपाल बोस- India TV Hindi
गोपाल बोस

लंदन: भारतीय वनडे टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गोपाल बोस का रविवार को निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। बोस पत्नी और बेटे अरिजीत से मिलने यहां आए थे। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और यहां एक अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने 1974 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए एकमात्र वनडे मैच खेला था। बंगाल के बल्लेबाज अपनी लंबी पारी के लिए जाने जाते थे। 

बोस ने 193-74 में मुम्बई के खिलाफ ईरानी ट्राफी के मैच में शेष भारत की ओर से खेलते हुए 170 रन की शानदार पारी खेली थी। पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बोस के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, " आज हमने एक कीमती व्यक्ति को खो दिया। किस्मत से बर्मिंघम में वह अपने पूरे परिवार के साथ थे। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।" 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement