Sunday, May 19, 2024
Advertisement

फीफा रैंकिंग में भारत ने 2 साल में लगाई 42 स्थान की छलांग

भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा रैंकिंग में 6 स्थान का फायदा हुआ है। गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंकिग में भारत को 129वां स्थान मिला है। एक बयान के मुताबिक, यह भारत की दिसंबर 2005 के बाद से सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

IANS
Published on: January 12, 2017 18:02 IST
Football- India TV Hindi
Football

ज्यूरिख: भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा रैंकिंग में 6 स्थान का फायदा हुआ है। गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंकिग में भारत को 129वां स्थान मिला है। एक बयान के मुताबिक, यह भारत की दिसंबर 2005 के बाद से सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। वह उस समय 127वें स्थान पर पहुंचा था। दो साल में भारत ने जबरदस्त सुधार किया है और 42 स्थान की छलांग लगाई है। मार्च 2015 में भारत को 173वां स्थान हासिल था।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस दौरान भारत ने खेले गए 11 मैचों में 9 में जीत हासिल की है। उसने पिछले साल सितंबर में अपने से उच्च रैंकिंग वाली टीम प्यूर्टो रिको को 4-1 से हराया था। रैंकिंग में शीर्ष 34 स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अर्जेटीना, ब्राजील और जर्मनी को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के महासचिव कुशल दास ने कहा है, ‘राष्ट्रीय टीम का दिसंबर 2005 के बाद से अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करना बताता है कि हम प्रतिदिन बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने 2011 में एशिया कप में आखिरी बार क्वॉलिफाई किया था। उम्मीद है हम 2019 में दोबारा ऐसा कर पाएंगे।’

टीम के कोच स्टीफन कॉन्सटेन्टाइन ने कहा, ‘मेरे कार्यकाल के दौरान टीम ने पिछले कुछ वर्षों में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि परिणाम मिलेजुले रहे हैं। हमने वो सब हासिल किया है जो हमने कहा था।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement