Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

‘पारो और रानी पद्मावती में फ़र्क़ है, इस गौरवगाथा से छेड़छाड़ स्वीकार्य नहीं’

नई दिल्ली: ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता और पद्म श्री से सम्मानित पहलवान योगेश्वर दत्त भी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध में उतर आए हैं। योगेश्वर ने कहा है कि 'चित्तौड़ की

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: January 29, 2017 11:45 IST
Yogeshwar-Padmavati- India TV Hindi
Yogeshwar-Padmavati

नई दिल्ली: ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता और पद्म श्री से सम्मानित पहलवान योगेश्वर दत्त भी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध में उतर आए हैं। योगेश्वर ने कहा है कि 'चित्तौड़ की रानी की साहस, बलिदान की गौरवगाथा इतिहास में अमर है। इस गौरवगाथा से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जा सकती।'

उन्होंने मामले को लेकर 4 ट्वीट किए और कहा कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योगेश्वर दत्त ने ट्वीट में लिखा “चित्तौड़ के राजा रतनसिंह स्वयंवर किया था। उपन्यास अलग बात है और इतिहास अलग बात। पारो और रानी पद्मावती में फ़र्क़ है। त्याग, बलिदान, साहस का प्रतीक रानी पद्मावती के साथ सावधानी रखे। आक्रमणकारी ख़िलजी से गरिमा की रक्षा के लिए 16000 वीरांगनाओं के साथ रानी पद्मावती ने जौहर किया, भस्म हुयी किंतु ख़िलजी को नहीं मिली।

योगेश्वर ने अगले ट्वीट में कहा कि ‘हार निश्चित होने के बाद भी 12 साल से ऊपर का हर पुरुष केसरिया साफ़ा बाँध कर “साका व्रत” किया। इस गौरवगाथा से छेड़छाड स्वीकार नहीं की जा सकती’।

देखें ट्वीट्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement