Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

70 दिन हिरासत में रहने के बाद रोनाल्डिन्हो के वापस स्वदेश लौटने की संभावना

बचाव पक्ष के सूत्रों ने कहा, ‘‘हम रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को स्वदेश लौटने की अनुमति देने के लिये अभियोजन पक्ष को समझाने की उम्मीद कर रहे हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 14, 2020 11:28 IST
Ronaldinho likely to return home after 70 days in custody- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE Ronaldinho likely to return home after 70 days in custody

आसुनसियोन। ब्राजील के नामी फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हों लगभग पिछले 70 दिनों से पराग्वे में जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल करने की वजह से हिरासत में हैं, लेकिन अब उनके वकील को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें स्वदेश लौटने की अनुमति मिल जाएगी।

बचाव पक्ष के सूत्रों ने एएफपी से कहा, ‘‘हम रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को स्वदेश लौटने की अनुमति देने के लिये अभियोजन पक्ष को समझाने की उम्मीद कर रहे हैं। हम जांच खत्म होने का इंतजार करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते।’’ 

कभी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का पुरस्कार पाने वाले रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को दोषी पाये जाने पर पांच साल की जेल की सजा हो सकती है। इन दोनों भाईयों ने जाली पासपोर्ट पर पराग्वे में प्रवेश करने पर एक महीने से अधिक समय जेल में बिताया था। इसके बाद इन दोनों ने 16 लाख डॉलर की जमानत राशि जमा की। 

ये भी पढ़ें - सीरि ए क्लब चाहते हैं 13 जून से हो नए सीजन की शुरुआत

उन्हें सात अप्रैल से पराग्वे की राजधानी आसुनसियोन के पालमारोगा होटल में नजरबंद रखा गया है। बार्सिलोना, एसी मिलान और पेरिस सेंट जर्मेन का भी प्रतिनिधित्व कर चुके रोनाल्डिन्हो को 2005 में बैलन डिओर पुरस्कार मिला था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement