Monday, April 29, 2024
Advertisement

Asian Games 2023 के पहले मैच इस टीम से भिड़ेगी सुनील छेत्री की 'सेना', इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला

एशियन गेम्स 2023 में आज (19 सितंबर को) भारतीय फुटबॉल टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी और पहले मैच में उसका सामना चीन से होगा।

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: September 19, 2023 12:34 IST
Sunil Chhetri- India TV Hindi
Image Source : INDIAN FOOTBALL TEAM TWITTER Sunil Chhetri

एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत आज 19 सितंबर से चीन के हांगझोउ में हो रही है, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी 23 सितंबर को होगी। भारत ने 41 खेलों में भाग लेने के लिए इस बार 655 खिलाड़ियों का दल भेजा है। एशियन गेम्स में भारत हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। आज (19 सितंबर को) भारत दो खेलों में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। इनमें भारतीय फुटबॉल टीम और वॉलीबॉल की टीम अपने अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 

19 सितंबर को भारत का शेड्यूल: 

पूल सी गेम में भारतीय वॉलीबॉल पुरुष टीम का सामना कंबोडिया से होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। सुनील छेत्री की अगुवाई वाली फुटबॉल टीम भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे पूल ए के गेम में चीन से भिड़ेगी। भारतीय फुटबॉल टीम 9 सालों के बाद एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रही है। फुटबॉल टीम में ज्यादातर युवा प्लेयर्स को मौका मिला है। 

भारत बनाम कंबोडिया (वॉलीबॉल) पूल सी गेम - शाम 4:30 बजे 

भारत बनाम चीन (फुटबॉल) पूल ए गेम - शाम 5 बजे 

भारत में कहां देखें मैच?

फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अपने घरों से आराम से लाइव एक्शन देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv पर उपलब्ध होगी।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम:

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, रहीम अली, रोहित दानू, गुरकीरत सिंह, अनिकेत जाधव

मिडफील्डर: अमरजीत सिंह कियाम, सैमुअल जेम्स लिंगदोह, राहुल केपी, अब्दुल रबीह, आयुष देव छेत्री, ब्राइस मिरांडा, अजफर नूरानी, ​​विंसी बैरेटो

डिफेंडर: सुमित राठी, नरेंद्र गहलोत, दीपक टांगरी, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, लालचुंगनुंगा

गोलकीपर: गुरुमीत सिंह, धीरज सिंह मोइरांगथेम

भारतीय वॉलीबॉल टीम: 

अमित, विनीत कुमार, एस अम्मारंबथ, मुथुसामी अप्पावु, हरि प्रसाद, रोहित कुमार, मनोज लक्ष्मीपुरम मंजूनाथ, यू मोहन, अश्वल राय, संतोष सहाय एंथोनी राज, गुरु प्रशांत सुब्रमण्यम वेंकटसुब्बू, एरिन वर्गीस

यह भी पढ़ें: 

भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को जगह न मिलने पर भड़क उठे फैंस, बोले- क्या गलती कर दी जो हो गया बाहर

स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक मैच के लिए हुए सस्पेंड, सामने आई ये बड़ी वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement