Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Chess Cheating Controversy: विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के आरोप से शतरंज की दुनिया में हाहाकार, इस खिलाड़ी को बताया धोखेबाज

Chess Cheating Controversy: विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के आरोप से शतरंज की दुनिया में हाहाकार, इस खिलाड़ी को बताया धोखेबाज

Chess Cheating Controversy: विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने साथी ग्रैंडमास्टर हेन्स नीमैन पर लगाया धोखेबाजी का गंभीर आरोप।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Sep 28, 2022 12:57 pm IST, Updated : Sep 29, 2022 06:26 am IST
Magnus Carlsen, Hans Niemann, Chess controversy- India TV Hindi
Image Source : MAGNUS CARLSEN TWITTER Chess Cheating Controversy

Highlights

  • मैग्नस कार्लसन ने साथी खिलाड़ी को बताया धोखेबाज
  • मैच के दौरान बेईमानी का आरोप लगाया

Chess Cheating Controversy: शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी और विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने साथी ग्रैंडमास्टर हेन्स नीमैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कार्लसन ने नीमैन के ऊपर धोखेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ऐसे किसी प्रतिद्वंदी के खिलाफ नहीं खेलेंगे जो इस तरह के गलत काम में लिप्त हो। कार्लसन ने सोमवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर पोस्ट शेयर कर बयान जारी किया और बताया कि वह एक हफ्ते पहले जूलियस बेयर जेनरेशन कप में इस अमेरिकी के खिलाफ सिर्फ एक चाल के बाद मुकाबले से क्यों हट गए थे।

नीमैन को बताया धोखेबाज

नॉर्वे के 31 साल के कार्लसन नीमैन के खिलाफ हैरान करने वाली हार के बाद सेंट लुई में सिंकफील्ड कप से भी हट गए थे। कार्लसन ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘मेरा मानना है कि नीमैन ने हाल के समय में बहुत अधिक धोखेबाजी की है, जितना उसने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है उससे भी अधिक।’’

नीमैन के खेलने के तरीके पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा, ‘‘उसकी प्रगति असामान्य रही है और सिंकफील्ड कप में हमारी बाजी के दौरान मुझे यह अहसास हुआ कि वह बिलकुल भी तनाव में नहीं है और यहां तक कि अहम लम्हों पर खेल पर पूरी तरह से ध्यान भी केंद्रित नहीं कर रहा था। उसने काले मोहरों से खेलते हुए मुझे ऐसे हराया जैसे बहुत कम लोग कर सकते हैं। इस बाजी से मेरा नजरिया बदल गया।“

नीमैन ने मानी थी गलती

गौरतलब है कि नीमैन ने इससे पहले स्वीकार किया था कि उन्होंने ‘चेस.कॉम’ पर दो बार धोखेबाजी की। एक बार जब वह 12 साल के थे और दूसरी बार जब वह 16 साल के थे। उन्होंने हालांकि मुकाबले के दौरान धोखेबाजी से इनकार किया।

कार्लसन ने आयोजकों को किया सावधान

कार्लसन ने लिखा, ‘‘मेरा मानना ​​​​है कि शतरंज में धोखा देना एक बड़ी बात है और खेल तथा शतरंज के आयोजकों के लिए एक संभावित खतरा है और उन सभी के लिए जो खेल की पवित्रता की परवाह करते हैं। उन्हें सुरक्षा उपायों और धोखाधड़ी का पता लगाने के तरीकों को बढ़ाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।’’

विश्व चैंपियन कार्लसन ने स्पष्ट किया कि वह नीमैन के खिलाफ या धोखा देने वाले किसी अन्य खिलाड़ी के खिलाफ खेलने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें धोखेबाजी को लेकर कुछ करना होगा और भविष्य में मैं ऐसे लोगों के खिलाफ नहीं खेलना चाहता जिन्होंने अतीत में लगातार धोखेबाजी की हो क्योंकि नहीं पता कि वे भविष्य में क्या कर सकते हैं।’

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement