Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Serena Williams: सेरेना ने भावुक अंदाज में 27 साल के करियर को कहा अलविदा, 23 ग्रैंड स्लैम खिताब किए अपने नाम

Serena Williams: सेरेना विलियम्स ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब 1999 में यूएस ओपन में ही जीता था। अब 2022 में यूएस ओपन से ही उन्होंने अपना सफर खत्म किया।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: September 03, 2022 11:52 IST

Highlights

  • सेरेना विलियम्स यूएस ओपन 2022 के तीसरे दौर से बाहर
  • सेरेना ने अपने 27 साल के टेनिस करियर को कहा अलविदा
  • 1999 में पहली बार US ओपन से ही जीता था ग्रैंड स्लैम, अभी तक कुल 23 खिताब जीते

टेनिस की दुनिया की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने 27 साल लंके करियर पर विराम लगा दिया है। यूएस ओपन के तीसरे दौर में हार के साथ उनका स्वर्णिम सफर समाप्त हुआ। यह उनके करियर का आखिरी मुकाबला था। कुछ दिन पहले सेरेना ने यूएस ओपन को अपना आखिरी टूर्नामेंट बताते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में संन्यास के संकेत दिए थे। अपने करियर के आखिरी मुकाबले में सेरेना को ऑस्ट्रेलिया की अजला तोम्लजानोविक से 7-5, 6-7, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा।

40 वर्षीय सेरेना इसी महीने 26 तारीख को अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगी। उन्होंने हाल ही में एक मैगजीन के कवर पेज लॉन्च के दौरान अपने संन्यास की बात कही थी। अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना के नाम 23 ग्रैंड स्लैम खिताब दर्ज हैं। सेरेना ने कवर पेज लॉन्च पर अपने पोस्ट में कहा था कि, वह 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद टेनिस से दूरी बनाने को तैयार है जहां उनका ध्यान व्यावसायिक हितों के साथ अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बारे में सोचने पर होगा। 

सेरेना ने कब-कब जीता कौन सा ग्रैंड स्लैम?

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट कब-कब जीतीं सेरेना
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017
फ्रेंच ओपन 2002, 2013, 2015
विम्बलडन 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016
यूएस ओपन 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014

रोते-रोते सेरेना ने कहा अलविदा

सेरेना विलियम्स ने अपने इस मैच में हार के बाद आंसुओं के साथ अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा। उन्होंने सभी का धन्यवाद अदा किया और अपने सभी करीबियों को याद भी किया। सेरेना ने कहा कि,'आप सभी का धन्यवाद। काश मैं और अच्छा खेल पाती। थैंक यू पापा, मुझे पता है आप देख रहे हैं। थैंक यू मॉम (मम्मी)। मैं यहां मौजूद सभी का धन्यवाद अदा करना चाहती हूं। आप सभी दशकों तक इसी तरह मेरे साथ रहे। लेकिन यह सब मेरे माता-पिता के कारण हो पाया। वह सब कुछ डिजर्व करते हैं। मैं उनकी आभारी हूं। मेरी बहन वीनस (Venus Williams) के बिना मैं कभी टेनिस नहीं खेल पाती।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement