Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Serene Williams Retirement: सेरेना विलियम्स ने दिए संन्यास के संकेत, 23 बार ग्रैड स्लैम खिताब पर कर चुकी हैं कब्जा

Serene Williams Retirement: सेरेना ने 1999 से 2017 तक कुल 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने सर्वाधिक 7-7 बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विब्लडन के टाइटल पर कब्जा किया है।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published on: August 09, 2022 21:24 IST
सेरेना विलियम्स- India TV Hindi
Image Source : GETTYIMAGES सेरेना विलियम्स

Highlights

  • सेरेना विलियम्स ने जीते 23 ग्रैंड स्लैम के खिताब
  • 7-7 बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन, 6 बार यूएस ओपन और 3 बार जीत फ्रेंच ओपन
  • इंस्टाग्राम पोस्ट पर टेनिस स्टार ने दिए संन्यास के संकेत

Serene Williams Retirement: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने संन्यास के संकेत दिए हैं। दरअसल 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता विलियम्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कवर फोटो शेयर की और नई दिशा में आगे बढ़ने की बात कही। सेरेना ने कहा कि, वह 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद टेनिस से दूरी बनाने को तैयार है जहां उनका ध्यान व्यावसायिक हितों के साथ अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बारे में सोचने पर होगा। 

आपको बता दें कि सेरेना ने ‘वॉग पत्रिका’ में अपने लेख में बताया, ‘‘मैं इस महीने 41 साल की हो जाउंगी और मुझे दूसरी चीजों को समय देना होगा।’’ टेनिस की महानतम खिलाड़ियों में शामिल सेरेना ने कहा कि, वह संन्यास शब्द को पसंद नहीं करती हैं और अपनी जिंदगी के इस मोड़ पर ‘ टेनिस के इतर दूसरी चीजों में बेहतर होने पर ध्यान देने के बारे में सोच रही हैं, यह चीजें उनके लिए काफी अहम हैं।’’ सेरेना अमेरिकी ओपन की तैयारियों के तहत टोरंटो में नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेल रहीं हैं। 

सेरेना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कवर फोटो शेयर करते हुए भी लिखा कि,"वॉग का सितंबर का कवर पेज। जिंदगी में एक ऐसा वक्त आता है जब हमें अलग दिशा की ओर रुख करना पड़ता है। वो वक्त मुश्किल होता है, खासतौर से जब आप किसी चीज को काफी ज्यादा प्यार करते हो। मैं टेनिस को एनजॉय करती हूं। लेकिन अब काउंटडाउन शुरू हो गया है। मुझे अब मां बनने की जिम्मेदारी पर ध्यान देना होगा और एक नई सेरेना के तौर पर खुद को बनाना होगा। मैं अगले कुछ हफ्तों का जमकर लुत्प उठाना चाहती हूं।"

सेरेना ने कब-कब जीता कौन सा ग्रैंड स्लैम?

ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट कब जीतीं सेरेना
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017
फ्रेंच ओपन 2002, 2013, 2015
विम्बलडन 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016
यूएस ओपन 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement