Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. ब्रिटेन में 6 साल से कम उम्र के हर चौथे बच्चे के पास है स्मार्टफोन

ब्रिटेन में 6 साल से कम उम्र के हर चौथे बच्चे के पास है स्मार्टफोन

शोधकर्ताओं के अनुसार, 10 में से 8 परिजनों ने अपने बच्चों पर स्मार्टफोन का उपयोग करने के लिए कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं की थी...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 09, 2018 09:17 pm IST, Updated : Apr 09, 2018 09:17 pm IST
One in four kids under 6 has smartphone in Britain | Pixabay Representational Image- India TV Hindi
One in four kids under 6 has smartphone in Britain | Pixabay Representational Image

लंदन: सारी दुनिया में आजकल इस बात पर बहस चल रही है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के लिए किसी बच्चे की सही आयु क्या हो सकती है। स्मार्टफोन्स से निकलने वाले खतरनाक विकिरण एक तरफ बच्चों के स्वास्थ्य को तो निशाना बनाते ही हैं, साथ ही इससे तनाव का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है। वहीं, ब्रिटेन की बात करें तो यहां 6 साल से कम उम्र के हर चौथे बच्चे के पास स्मार्टफोन है। यह खुलासा एक शोध में हुआ है। 

द इंडिपेंडेंट ने सोमवार को बताया कि म्यूजिकमैग्पी के ऑनलाइन ट्रेड के शोधकर्ताओं के मुताबिक, 6 साल और उससे कम उम्र के 25 फीसदी बच्चों के पास मोबाइल फोन है। इनमें से लगभग आधे बच्चे अपने मोबाइल फोन को प्रति सप्ताह 21 घंटे तक समय देते हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, 75 फीसदी से ज्यादा परिजनों ने अपने बच्चे के पहले फोन के लिए 500 पाउंड तक खर्च किए। शोधकर्ताओं में से एक लिआम हॉले के अनुसार, ‘शोध के दौरान अधिकांश परिजनों ने माना कि 11 साल की आयु के बच्चे को मोबाइल दिया जा सकता है। हमने देखा, 6 और इससे कम उम्र के 25 फीसदी बच्चों के पास उनके मोबाइल फोन थे।’

शोधकर्ताओं के अनुसार, 10 में से 8 परिजनों ने अपने बच्चों पर स्मार्टफोन का उपयोग करने के लिए कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं की थी। अमेरिका में फ्लोरिडा के प्रांतीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थॉमस जोइनर ने कहा, ‘मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने से तनाव और आत्महत्या का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।’ ऐसी स्थिति में छोटे-छोटे बच्चों के पास स्मार्टफोन का होना चिंताजनक बात है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement