Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel ने 36 करोड़ यूजर्स की कराई मौज, Perplexity के बाद अब ये सर्विस भी हुई फ्री, जानें कैसे करें क्लेम

Airtel ने 36 करोड़ यूजर्स की कराई मौज, Perplexity के बाद अब ये सर्विस भी हुई फ्री, जानें कैसे करें क्लेम

एयरटेल ने करोड़ों यूजर्स के लिए एक और एआई इनेबल्ड सर्विस फ्री कर दी है। एयरटेल यूजर्स को इस एआई कंटेंट क्रिएटिंग टूल के लिए कोई भी पैसा खर्च नहीं करना होगा और उन्हें प्रीमियम सर्विस ऑफर की जाएगी।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 29, 2026 10:56 am IST, Updated : Jan 29, 2026 10:57 am IST
airtel adobe express- India TV Hindi
Image Source : AIRTEL INDIA एयरटेल का नया ऑफर

Airtel ने अपने 36 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए अब एक और सर्विस फ्री कर दी है। कंपनी ने पिछले साल Perplexity AI का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 12 महीने के लिए फ्री में दिया था। अब कंपनी Adobe Express प्रीमियम सर्विस का 12 महीने वाला सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर कर रही है। इसके लिए एयरटेल ने Adobe के साथ नई पार्टनरशिप की है। एयरटेल यूजर्स को 4,000 रुपये वाला एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री मिलने वाला है।

सभी यूजर्स के लिए होगा फ्री

एयरटेल ने घोषणा की है कि एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम सब्सक्रिप्शम प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल यूजर्स के साथ-साथ Airtel XStream ब्रॉडबैंड, Black, DTH सभी यूजर्स के लिए फ्री रहेगा। इस सर्विस को क्लेम करने के बाद यूजर्स अगले 12 महीने यानी पूरे 1 साल तक एडोब एक्सप्रेस की प्रीमियम सर्विस फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इसके बाद अगर यूजर सर्विस जारी रखते हैं तो इसके लिए चार्ज देना पड़ सकता है।

क्या है Adobe Express?

बत दें कि एडोब एक्सप्रेस एक एआई पावर्ड कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्म है, जहां क्रिएटर्स को टूल्स और डिजाइन की वाइड रेंज मिलती है। इसका इस्तेमाल करके वो अपने कंटेंट को अपने हिसाब से क्रिएटिव बना सकते हैं। एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम में यूजर्स को हर महीने 250 जेनरेटिव क्रेडिट्स मिलते हैं। साथ ही, यूजर्स इसमें सभी प्रीमियम स्टैटिक और वीडियो टेम्पलेट्स को एक्सेस कर सकते हैं। यही नहीं, एडोब डेटाबेस के 30 हजार से ज्यादा क्रिएटिव फॉन्ट्स का भी एक्सेस मिलता है।

एडिशनल टूल्स की बात करें तो इसमें वीडियो बैकग्राउंड रिमूवर, बल्क एसेट रीसाइजिंग और 100GB क्लाउड स्टोरेज शामिल हैं। इस टूल को एंड्रॉइड और iOS पर यूज किया जा सकता है। साथ ही, यूजर को इसमें 8 भारती भाषाओं जिनमें हिन्दी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, तमिल और तेलुगू का सपोर्ट मिलेगा।

airtel, adobe expess, airtel thanks

Image Source : AIRTEL
एयरटेल एडोब एक्सप्रेस ऑफर।

कैसे करें क्लेम?

  • Airtel के इस ऑफर को यूजर अपने स्मार्टफोन में थैंक्स ऐप के जरिए क्लेम कर सकते हैं।
  • इसके लिए यूजर को अपने स्मार्टफोन में थैंक्स ऐप इंस्टॉल करना होगा।
  • फिर एयरटेल के नंबर से लॉग-इन करना होगा।
  • यहां आपको Adobe Express Premium का ऑप्शन दिखेगा।
  • जिस पर टैप करके आप इसे क्लेम कर सकते हैं।

अगर, आपको एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम का ऑप्शन नहीं दिखाई देता है तो आप सर्च बार में जाकर इसे सर्च कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S26 Ultra की कीमत हुई लीक, पिछले साल आए S25 Ultra से होगा सस्ता? खुशी से झूम उठेंगे फैंस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement