Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus 11R 5G में धमाकेदार ऑफर, दिवाली ऑफर में धड़ाम हुई कीमत

OnePlus 11R 5G में धमाकेदार ऑफर, दिवाली ऑफर में धड़ाम हुई कीमत

Amazon Great Indian Festival सेल ऑफर में OnePlus 11R की कीमत में बड़ी कटौती हुई है। वनप्लस 13 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले वनप्लस 11 के दाम में बड़ी गिरावट आ चुकी है। ऐसे में आप अभी इस स्मार्टफोन को बेहद कम प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं। इसमें आपको दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा सेटअप मिलता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Oct 19, 2024 15:51 IST, Updated : Oct 19, 2024 15:51 IST
Amazon Great Indian Festival, OnePlus 11R, Samsung Galaxy S23 Ultra, Diwali Special Offer, Discount - India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन के दाम में बड़ी कटौती।

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन अपने ग्राहकों के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल ऑफर में धमाकेदार डिस्काउंट पेश कर रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने स्मार्टफोन की खरीदारी का शानदार मौका दे दिया है। अगर आप वनप्लस के फैंस हैं और एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अमेजन की सेल का फायदा ले सकते हैं। अमेजन दिवाली सेल ऑफर में वनप्लस के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दे रहा है। 

अमेजन की सेल में OnePlus 11R को खरीदने का शानदार मौका है। वैसे तो इस फोन की कीमत करीब 40 हजार रुपये है लेकिन अभी इसके दाम काफी ज्यादा कम हो चुके हैं। अमेजन ग्राहकों को फेस्टिव सेल ऑफर में फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ बैंक डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। 

अगर आप अपने लिए या फिर दिवाली पर किसी को गिफ्ट देने के लिए कोई प्रीमियम स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आप इसकी तरफ जा सकते हैं। आइए आपको OnePlus 11R पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

OnePlus 11R के दाम में आई गिरावट

Oneplus 11R जिसका 8GB रैम और 128GB वेरिएंट इस समय अमेजन पर 39,999 रुपये पर लिस्टेड है। लेकिन, फेस्टिव सेल ऑफर में 29 पर्सेंट तक इस स्मार्टफोन के दाम कट कर दिए गए हैं। ऑफर में आप इसे सिर्फ 28,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। 

 oneplus 11r at lowest price, oneplus 11r amazon deal, वनप्लस 11 आर, OnePlus 11R Discount

Image Source : फाइल फोटो
वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट।

ई-कॉमर्स कंपनी ग्राहकों को बंपर बैंक ऑफर भी दे रही है। सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर आप आसानी से 1000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे 1,283  की मंथली  EMI पर इसे घर ले जा सकते हैं। अगर एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इसमें पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर 26,500 रुपये तक की बचत हो जाएगी। 

Oneplus 11R के फीचर्स

  1. Oneplus 11R में आपको ग्लास बैक पैनल के साथ प्लास्टिक फ्रेम मिलता है।
  2. इसमें आपको 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें Fluid AMOLED पैनल इस्तेमाल किया गया है।
  3. परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। 
  4. वनप्लस ने इसमें 18GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी है। 
  5. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। 
  7. Oneplus 11R को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- iPhone 14 256GB की कीमत में बड़ी गिरावट, Amazon ने इस बार करा दी मौज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement