Sunday, April 28, 2024
Advertisement

आईफोन फैंस के लिए गुड न्यूज, iPhone 15 लॉन्च करते ही घटी iPhone 14 की कीमत, जानें लेटेस्ट प्राइस

पिछले साल सितंबर में, कंपनी ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus को क्रमशः 79,900 रुपये और 89,900 रुपये की शुरुआती कीमतों पर पेश किया था।

Sourabha Suman Edited By: Sourabha Suman
Updated on: September 13, 2023 13:26 IST
iPhone 14- India TV Hindi
Image Source : APPLE आईफोन 14

आईफोन के फैंस के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है। एप्पल ने बीती रात आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करने के अगले ही दिन आईफोन 14 (iPhone 14) और आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus) की कीमतों में कटौती कर दी है।  पिछले साल सितंबर में, कंपनी ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus को क्रमशः 79,900 रुपये और 89,900 रुपये की शुरुआती कीमतों पर पेश किया था। बता दें, iPhone 15 सीरीज़ के लॉन्च होने के साथ ही एप्पल ने अब अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 14 हैंडसेट्स की कीमतें (iPhone 14  price) काफी कम कर दी हैं।

नोट करें कीमत

खबर के मुताबिक, आईफोन 14 (iPhone 14) अब 128 जीबी वेरिएंट 69,900 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट 79,900 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट 99,900 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह, iPhone 14 Plus (128 जीबी) को 79,990 रुपये, (256 जीबी) को 89,990 रुपये, और (512 जीबी) वेरिएंट को1,09,990 रुपये में खरीद सकते हैं। आप चाहें तो इस कीमत पर भी और डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 8,000 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं।

6.1 इंच और 6.7 इंच साइज में है iPhone 14

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस दोनों क्रमशः 6.1 इंच और 6.7 इंच साइज की स्क्रीन के साथ आते हैं। एप्पल ने इन मॉडलों के लिए शानदार बैटरी लाइफ का वादा किया है। कैमरे की बात की जाए तो iPhone 14 सीरीज में iPhone 13 के मुकाबले तेज एपर्चर के साथ एक नया 12MP मुख्य सेंसर है। कंपनी ने अपने पहले के आईफोन के मुकाबले कम लाइट में भी 49% सुधार का दावा किया है।  दोनों मॉडलों में 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। फ्रंट कैमरे में अब ऑटोफोकस शामिल है, जो एप्पल के लिए पहली बार है। फोन एक बिल्ट-इन एक्शन कैमरा फीचर भी पेश करते हैं।

बता दें, एप्पल ने 12 सितंबर को मंगलवार को अपने बहुप्रतीक्षित नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन 15 सीरीज पर से पर्दा उठा दिया। इसमें आईफोन 15 सीरीज के तहत चार मॉडल शामिल हैं: आईफोन 15, 15 प्लस, 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स को पेश किया गया। इस बार मेक इन इंडिया iPhone 15 की शुरुआत हुई है, जो 22 सितंबर से दुनियाभर में उपलब्ध होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement