BSNL ने अपने यूजर्स के दो सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री SMS के साथ-साथ 450 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है। साथ ही, यूजर्स को इन दोनों प्लान में पेड चैनल और 9 OTT ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है। ये प्लान BiTV सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं, जिनमें यूजर्स को टेलीकॉम सर्विस के साथ-साथ डिजिटल एंटरटेनमेंट का लाभ मिलेगा। यूजर्स को इन प्लान में 500GB डेटा ऑफर किया जाता है।
लॉन्च हुए ये दो प्लान
BSNL तेलंगाना ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इन दोनों प्लान की घोषणा की है। कंपनी के ये नए प्लान क्रमशः 299 और 399 रुपये में लॉन्च किए गए हैं। 299 रुपये वाले मंथली प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 20Mbps की स्पीड से 500GB तक हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इसके बाद यूजर्स को 2Mpbps की स्पीड के अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। कंपनी अपने 299 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 415 फ्री-टू एयर और 45 पेड चैनल ऑफर करती है।
भारत संचार निगम लिमिटेड के 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में भी 20Mbps की स्पीड से 500GB तक हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इसके बाद यूजर्स को 2Mpbps की स्पीड के अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। कंपनी अपने इस प्लान में 415 फ्री-टू-एयर और 57 पेड चैनल ऑफर कर रही है। साथ ही 9 OTT ऐप्स का भी एक्सेस दे रही है।
BSNL 5G
भारत संचार निगम लिमिटेड जल्द ही पूरे देश में 5G सर्विस लॉन्च करने वाली है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में 4G सर्विस को पूरे देश में लॉन्च किया है। साथ ही, नए साल के मौके पर VoWiFi सर्विस भी शुरू की गई है। BSNL की VoWiFi सर्विस शुरू होने से नो नेटवर्क में भी यूजर्स कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं और कॉल ड्रॉप की समस्या से निजात मिल सकता है।
यह भी पढ़ें -
Samsung Galaxy S26 Ultra की फ्रेश लीक, कलर ऑप्शन हुए रिवील, जानें कितनी होगी कीमत