Samsung Galaxy S26 Ultra का एकदम फ्रेश लीक सामने आया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह प्रीमियम स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है। इस फोन के डिजाइन और हार्डवेयर में अपग्रेड की संभावना है। कंपनी अपने Galaxy Event में Samsung Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra पेश कर सकती है। इसके अलावा Samsung Galaxy S26 Edge और Galaxy S26 FE को भी इस सीरीज में आगे लॉन्च किए जाने की संभावना है।
कलर ऑप्शन हुआ रिवील
Samsung Galaxy S26 Ultra की एक तस्वीर टिप्स्टर ने X पर पोस्ट किया है। इसमें फोन के कलर ऑप्शन के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए गए हैं। सैमसंग के इस फोन की डिटेल इंडोनेशिया के एक टिप्स्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सैमसंग अपने इस फ्लैगशिप फोन को चार कलर ऑप्शन- ब्लैक शेडो, व्हाइट शेडो, गैलेक्टियल ब्लू और अल्ट्रा व्हाइट में उतार सकता है। सैमसंग का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
BIS पर हुआ लिस्ट
Samsung Galaxy S26 सीरीज के तीनों फोन भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर देखे गए हैं, जो दर्शाता है कि इन्हें जल्द भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल को SM-S942B/DS और Plus मॉडल को SM-S947B/DS मॉडल नंबर के साथ BIS पर देखा गया है। इससे पहले Galaxy S26 Ultra को भी कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। भारत में इस सीरीज को Exynos 2600 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।
मिलेंगे ये फीचर्स (संभावित)
सैमसंग के इस अल्ट्रा प्रीमियम फोन के फीचर्स की बात करें तो इसे 5000mAh की बैटरी और 60W वायर्ड चार्जिंग के साथ उतारा जा सकता है। इसके अलावा फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। यह अल्ट्रा फोन वायरलेस पावर ट्रांसफर, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, NFC और सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा। इसके बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 200MP का मेन, 50MP का टेलीफोटो, 10MP का टेलीफोटो प्रोट्रेट, 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। फोन का कैमरा 5x तक ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई लीक रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें -
फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई साल की पहली बिग बचत सेल, 5999 रुपये में मिल रहा स्मार्टफोन