Samsung Galaxy Unpacked इवेंट की डेट फिर से लीक हुई है। सैमसंग का यह पहला बड़ा इवेंट अगले महीने ग्लोबली आयोजित किया जाएगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी इस इवेंट में Samsung Galaxy S26 सीरीज के प्रीमियम फोन पेश करेगी। साथ ही, इस सीरीज की सेल डेट भी रिवील हुई है। भारत में इसे मार्च में सेल के लिए उतारा जा सकता है। सैमसंग के इस सीरीज के बारे में और भी कई जानकारियां सामने आई हैं, जिसे एक भरोसेमंद सोर्स के द्वारा लीक किया गया है।
Galaxy Unpacked हुआ कंफर्म!
Ice Universe ने अपने आधिकारिक X हैंडल से सैमसंग गैलेक्सी Unpacked Event की डिटेल शेयर की है। सैमसंग का यह इवेंट अगले महीने 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। हालांकि, आइस यूनिवर्स ने दक्षिण कोरिया की टाइमलाइन के साथ गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की डिटेल शेयर की है। 26 फरवरी से लेकर 4 मार्च के बीच Samsung Galaxy S26 सीरीज को प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। वहीं, 5 मार्च से 10 मार्च के बीच इस सीरीज का प्री-सेल पीरियड रखा जाएगा। मार्केट में यह सीरीज 11 मार्च को दस्तक दे सकती है।
मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
Samsung Galaxy S26 सीरीज में कंपनी तीन फोन Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra लॉन्च कर सकती है। इसके Edge मॉडल को आने वाले कुछ महीनों में मार्केट में पेश किया जा सकता है। वहीं, Galaxy S26 FE को साल की दूसरी छमाही में पेश किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज के फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 या Exynos 2600 चिपसेट के साथ आ सकते हैं। इन्हें अलग-अलग मार्केट में अलग-अलग चिपसेट के साथ उतारा जा सकता है।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज के दोनों शुरुआती मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकते हैं। एप्पल की तरह ही सैमसंग भी इस साल 256GB के शुरुआती स्टोरेज के साथ अपनी फ्लैगशिप सीरीज उतार सकता है। सैमसंग की यह स्मार्टफोन सीरीज Android 16 पर बेस्ड OneUI 8.5 के साथ लॉन्च होगी।
Galaxy S26 में 6.3 इंच और Galaxy S26+ में 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह सीरीज IP68 रेटेड होगा, जिसकी वजह से पानी में डूबने पर यह खराब नहीं होगा। वहीं, इन दोनों फोन में क्रमशः 4,300mAh और 4,900mAh की बैटरी और 45W वायर्ड के साथ 25W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। Galaxy S26 Ultra में 6.9 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। यह फोन 5,500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 16GB रैम समेत 1TB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें - 10,000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ QLED Smart TV, मिलेंगे 400 से लाइव टीवी चैनल, OTT ऐप्स समेत बहुत कुछ