Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. एंड्रॉइड फोन में आया इमरजेंसी में लाइव वीडियो भेजने वाला फीचर, टेंशन में आईफोन यूजर्स

एंड्रॉइड फोन में आया इमरजेंसी में लाइव वीडियो भेजने वाला फीचर, टेंशन में आईफोन यूजर्स

गूगल ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया इमरजेंसी लाइव वीडियो फीचर रोल आउट किया है, जो किसी भी आपातकाल में यूजर्स के फोन से लाइव वीडियो फीड जारी करने की सुविधा देगा।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 12, 2025 10:50 am IST, Updated : Dec 12, 2025 11:44 am IST
emergency live video- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE BLOGPOST इमरजेंसी लाइव वीडियो

गूगल ने ऐसा काम कर दिया है, जिसके बारे में एप्पल ने सोचा भी नहीं होगा। एंड्रॉइड यूजर्स को इमरजेंसी में लाइव वीडियो फीड भेजने की सुविधा मिलेगी। टेक कंपनी ने अपने इस Dubbed Emergency Live Video फीचर की घोषणा की है। यह फीचर दुनियाभर के अरबों एंड्रॉइड यूजर्स को इमरजेंसी के दौरान लाइव वीडियो फीड भेजकर हेल्प मांगे में मदद करेगा। फिलहाल यूजर्स को फोन में इमरजेंसी में कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जो सैटेलाइट के जरिए कनेक्ट होती है।

क्या है Dubbed Emergency Live Video?

गूगल की यह नई सर्विस एंड्रॉइड फोन की इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS) पर बेस्ड है, जो किसी इमरजेंसी की स्थिति में सटीक लोकेशन के साथ अन्य जानकारियां मुहैया कराती है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट किया जा रहा है। इसमें इमरजेंसी में कॉल या टेक्स्ट भेजने के दौरान डिस्पैचर (इमरजेंसी कॉल वाले यूजर) आपको फोन पर लाइव वीडियो शेयर करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकता है।

Google Emergency live video

Image Source : GOOGLE
गूगल इमरजेंसी लाइव वीडियो

यूजर बस एक टैप करके अपने कैमरे से सुरक्षित तौर पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर सकते हैं। इससे रिस्पॉन्डर की स्थिति का आकलन करने में मदद होगी और उसे सही समय पर सही मदद मिल सकेगी। यह फीचर खास तौर पर हेल्थ इमरजेंसी जैसे कि CPR के जरिए जान बचाने के लिए यूज किया जा सकता है। गूगल का दावा है कि यह फीचर पूरी तरह से एनक्रिप्टेड है यानी लाइव वीडियो फीड का डेटा स्टोर नहीं होता है। यह केवल इमरजेंसी कॉल डिस्पैचर और रिस्पॉन्डर के बीच रहता है। इसके अलावा यूजर इसे कंट्रोल भी कर सकते हैं। अगर, वो किसी भी समय चाहते हैं कि वीडियो शेयरिंग बंद हो जाए तो ऐसा करना संभव होगा।

इन देशों में शुरू हुई सुविधा

गूगल ने इस फीचर को फिलहाल अमेरिका, जर्मनी और मैक्सिको के चुनिंदा क्षेत्र में लाइव किया है। यह फीचर Android 8 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले फोन को सपोर्ट करेगा। आने वाले समय में इसे भारत समेत कई अन्य देशों के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है। हालांकि, गूगल ने फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।

यह भी पढ़ें -

भारत में इस साल सबसे ज्यादा गूगल हुआ ये चीनी नंबर, जानें क्या है '5201314' का मतलब

वीवो ला रहा iPhone 17 जैसा दिखने वाला फोन, जल्द भारत में होगा लॉन्च

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement