Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. HMD Fusion 2 जल्द भारत में होगा लॉन्च, 108MP कैमरा समेत मिलेंगे तगड़े फीचर्स

HMD Fusion 2 जल्द भारत में होगा लॉन्च, 108MP कैमरा समेत मिलेंगे तगड़े फीचर्स

HMD Fusion 2 को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। एचएमडी का यह बजट 5G फोन पिछले साल लॉन्च हुए Fusion का अपग्रेड वर्जन होगा। इसमें 108MP कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 26, 2025 10:40 am IST, Updated : Oct 26, 2025 10:40 am IST
HMD fusion 2- India TV Hindi
Image Source : HMD GLOBAL एचएमडी फ्यूजन 2

HMD जल्द ही अपना एक और बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह फोन Fusion का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसमें 108MP कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स दिए जा सकते हैं। HMD Global खास तौर पर नोकिया के फीचर फोन को बनाती है। कंपनी ने अब HMD के नाम से फीचर और लो बजट स्मार्टफोन लॉन्च करना शुरू कर दिया है। HMD Fusion 2 को हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा गया है, जहां फोन के कई फीचर्स रिवील हुए हैं।

X पर शेयर किए गए एक पोस्ट के मुताबिक, HMD का यह फोन Qualcomm Snapdragon 6s Gen 4 के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन में कस्टमाइजेबल बैक पैनल होगा, जिसे यूजर्स अपने हिसाब से बदल सकते हैं। यही नहीं फोन में 6 पिन दिए जाएंगे, जिसकी मदद से इसका बैक पैनल ओपन किया जा सकता है। वहीं, एक टिप्स्टर ने इस फोन को लेकर कुछ समय पहले पोस्ट किया है, जिसके मुताबिक, इसमें कई स्मार्ट आउटपुट्स दिए जा सकते हैं। इसके आउटपुट को HMD Fusion के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

HMD Fusion 2 के संभावित फीचर्स

HMD Fusion 2 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.58 इंच के OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। इसके डिस्प्ले में फुल एचडी रेजलूशन सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। एचएमडी का यह फोन दमदार प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108MP का मेन OIS सपोर्ट दिया जाएगा। वहीं, फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा।

HMD Fusion 2 संभावित फीचर्स
डिस्प्ले 6.58 इंच OLED डिस्प्ले, 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 6s Gen 4
बैटरी 5000mAh
स्टोरेज 6GB + 128GB
कैमरा 108MP + 8MP
OS Android 16

HMD का यह बजट फोन IP65 रेटिंग के साथ आएगा। फोन में ब्लूटूथ 5.3, डुअल स्पीकर्स, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। किसी भी लीक में फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। एचएमडी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -

Starlink को लेकर आई गुड न्यूज, जानें भारत में कब शुरू होगी सर्विस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement