Friday, April 19, 2024
Advertisement

फेसबुक के नीले कलर के पीछे का कारण है मार्क जुकरबर्ग की ये बीमारी, जानें टेक्नोलॉजी से जुड़े 10 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। इसके बिना हम एक दिन भी नहीं काट सकते हैं। टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई बातें ऐसी हैं जो काफी आश्चर्यजनक हैं और हम उससे पुरी तरह से अनजान है। आइए आपको आज बताते हैं टेक्नोलॉजी से जुड़े कुछ 10 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: April 14, 2023 13:32 IST
Tech News, Tech News in Hindi, Technology Fact, Technology Facts in Hindi, Tech Facts, Technology - India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो मार्क जुकरबर्ग को कुछ रंगों में अंतर कर पाना बेहद मुश्किल होता है।

Technology Facts in Hindi: टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिय है। आज हम उस दौर में पहुंच चुके हैं जहां टेक्नोलॉजी (Technology News) के बिना जिंदगी की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमारी जिंदगी से जुड़ी लगभग हर चीज कहीं कहीं विज्ञान और टेक्नोलाजी से जुड़ी हुई है। हम चाहे कहीं ट्रेवल करें या फिर सोशल मीडिया का उपयोग करें या फिर घर में बैठकर मूवी और संगीत का मजा लें हर एक काम टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ रहता है। टेक्नोलॉजी की दुनिया की कई ऐसी बातें हैं जिन्हें हम नहीं जानते। 

आज टेक्नोलॉजी ने बहुत तरक्की कर ली है लेकिन, इसके शुरुआती दिनों से जुड़े फैक्ट काफी हैरान करने वाले हैं। आइए आपको आज हम तकनीकी से जुड़ी 10 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स बताने वाले हैं। 

Facts About Technology in Hindi 

  1. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के हाउस को मैकिनटोश कंप्यूटर से डिजाइन किया गया था।
  2. एक स्पेस सूट बनाने में करीब 85 करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं। 
  3. अगर आप टॉर्च या फिर रिमोट सेल (बैटरी) को फ्रिज में रख दें तो उसे कई सालों के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. 1894 में पहला कैमरा बनाया गया था और उसमें एक फोटो खिचवाने के लिए 8 घंटे तक सामने बैठना पड़ता था।
  5. दुनिया का सबसे खतरनाक लैपटॉप  न्यूयॉर्क में है। इस लैपटॉप की कीमत पूरे सात करोड़ रुपये है।
  6. क्या आप जानते हैं 5 करोड़ यूजर्स तक पहुंचने के लिए Radio को 38 साल, TV को 13 साल और Internet को सिर्फ 4 साल लगे थे।
  7. मोबाइल का उपयोग कितनी तेजी से बढ़ा है उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि दुनिया में जितने लोगो के पास खुद की Toothbrush है उससे ज्यादा लोगो के पास खुद का Mobile Phone है।
  8. क्या आपको मालूम है 90% Text Message delivered होने के सिर्फ 3 मिनट के अंदर ही रीड कर लिए जाते हैं।
  9. फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग को रेड-ग्रीन कलर ब्लाइंडनेस है इसलिए उन्होंने फेसबुक के डिफॉल्ट कलर को ब्लू यानी नीला रखा है ।
  10. भारत में मोबाइल नेट सर्विस की शुरुआत 31 जुलाई 1995 को हुई थी । इस सर्विस को मोदी टेल्सट्रा कंपनी ने शुरू किया था। इस सर्विस का नाम ‘मोबाइलनेट’ रखा गया था।

यह भी पढ़ें- Open AI का खुला चैलेंज, ChatGPT में निकालो खामी और घर ले जाओ 20,000 डॉलर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement