Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. लॉन्च से पहले जान लें iPhone 16 की कीमत, सभी मॉडल का प्राइस हुआ लीक

लॉन्च से पहले जान लें iPhone 16 की कीमत, सभी मॉडल का प्राइस हुआ लीक

iPhone 16 Price leak: एप्पल की नई आईफोन 16 सीरीज के फीचर्स के बाद कीमत भी लीक हो गई है। अगले महीने 10 सितंबर को लॉन्च होने वाली इस नई आईफोन सीरीज को iPhone 15 की तरह ही 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 24, 2024 6:00 IST, Updated : Aug 24, 2024 6:00 IST
iPhone 16 Price leak- India TV Hindi
Image Source : FILE iPhone 16 Price leak

iPhone 16 सीरीज को अगले महीने 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। एप्पल की इस सीरीज के सभी मॉडल की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे पहले iPhone 16 और iPhone 16 Pro का डमी लीक हुआ था, जिसमें फोन के डिजाइन के बारे में पता चला था। एप्पल की यह नई आईफोन सीरीज AI फीचर से लैस होगी। साथ ही साथ इस सीरीज के सभी मॉडल मेड इन इंडिया हो सकते हैं।

iPhone 16 सीरीज की कीमत

सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में iPhone 16 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर हो सकती है। वहीं, भारत में यह फोन 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में आ सकता है। वहीं, iPhone 16 Plus की ग्लोबल कीमत 899 डॉलर और भारत में इसका प्राइस 89,900 रुपये होगा।

प्रो मॉडल्स की बात करें तो iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर हो सकती है। वहीं, भारत में इसे 1,34,900 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर होगी। वहीं, भारत में यह 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में आ सकता है।

iPhone 16 सीरीज के फीचर्स

इस साल लॉन्च होने वाली एप्पल की नई iPhone 16 सीरीज में iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। साथ ही, Apple Intelligence का इंटिग्रेशन भी देखने को मिलेगा। यही नहीं, नई iPhone 16 सीरीज के डिजाइन में भी कंपनी बड़ा अपग्रेड कर सकती है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus का लुक और डिजाइन एक जैसा होगा। वहीं, इस सीरीज में आने वाले iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का डिजाइन पिछले साल आए मॉडल की तरह ही हो सकता है।

इस साल एप्पल की इस सीरीज के सभी मॉडल का डिस्प्ले पिछले साल आए iPhone 15 के मुकाबले बड़ी होगी। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में क्रमशः 6.1 इंच और 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। हालांकि, पिछली सीरीज की तरह इसमें भी डायनैमिक आईलैंड फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस सीरीज के सभी मॉडल में A18 सीरीज का Bionic चिपसेट दिया जा सकता है। दोनों प्रो मॉडल में A18 Pro Bionic चिपसेट मिलेगा। वहीं, दोनों स्टैंडर्ड मॉडल में बेसिक प्रोसेसर दिया जाएगा। iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल 45W USB Type C फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - सस्ते ईयरबड्स खरीदने से पहले जान लें ये बातें, वरना पड़ेगा पछताना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement