Lava Agni 4 Launch Soon: Lava Agni 4 को भारत में नवंबर में लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने अब इस हैंडसेट के एक प्रमुख फीचर का खुलासा किया है। Lava Agni 3 5G के उत्तराधिकारी के रूप में Lava Agni 4 एक डुअल कैमरा सिस्टम से लैस होगा। Lava Agni 4 को एक सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्टेड किया गया है, जो कि इसके जल्द ही लॉन्च होने के संकेत भी देता है और ये भी बताता है कि इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन क्या-क्या हैं।
Lava Agni 4 टीज़र
लावा मोबाइल्स ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में अपकमिंग Lava Agni 4 का एक टीजर शेयर किया है। हैंडसेट को एक हॉरिजेंटल पिल के आकार के डुअल कैमरा सिस्टम के साथ देखा जा सकता है। ये नथिंग फोन 2a के ऑप्टिक्स यूनिट से काफी मिलता-जुलता है। कैमरा सेंसर के ऊपर एक डुअल-एलईडी फ्लैश और उनके बीच "AGNI" ब्रांडिंग दिखाई दे रही है।
इस बीच, एक लेटेस्ट अपकमिंग लावा स्मार्टफोन को IECEE सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर LBP1071A के साथ भी देखा गया है। अनुमान है कि यह Lava Agni 4 हो सकता है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि डिवाइस में 7000mAh की बैटरी हो सकती है। यह लिथियम पॉलीमर बैटरी होने की पुष्टि हुई है। अगर यह सही साबित होता है तो यह Lava Agni 3 की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा, जिसमें 5000mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Lava Agni 4 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Lava Agni 4 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले हो सकती है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट और UFS 4.0 स्टोरेज होने की बात कही गई है। कैमरे की बात करें तो अपकमिंग Lava Agni 4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है और इसमें दो 50-मेगापिक्सल सेंसर हो सकते हैं। इसमें 7000mAh से ज़्यादा की बैटरी हो सकती है, जो IECEE लिस्टिंग को क्लियर करती है।
कितनी हो सकती है Lava Agni 4 की कीमत
हालांकि Lava Agni 4 की लॉन्च की तारीख अभी सीक्रेट रखी गई है, लेकिन भारत में Lava Agni 4 की कीमत 25,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। इसके पिछले मॉडल, लावा अग्नि 3 को 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया था तो नए अपग्रेड्स के साथ Lava Agni 4 की कीमत 25,000 रुपये से कम के दायरे में ही रह सकती है जो बजट स्मार्टफोन की रेंज में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें
भारतीय iPhone यूजर्स को मिली नई सुविधा, Apple Pay से आसानी से कर पाएंगे इंटरनेशनल पेमेंट्स