Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. लॉन्च से पहले OnePlus 15R के अहम फीचर का खुलासा, मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी

लॉन्च से पहले OnePlus 15R के अहम फीचर का खुलासा, मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी

OnePlus 15R के लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन की अहम जानकारी रिवील करने शुरू कर दी है। वनप्लस का यह फोन कंपनी का अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 06, 2025 02:37 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 03:40 pm IST
OnePlus 15R- India TV Hindi
Image Source : ONEPLUS वनप्लस 15आर

OnePlus 15R को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के इस फोन के बारे में कई जानकारियां ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। कंपनी ने अब इस फोन के अहम फीचर की जानकारी रिवील की है। यह वनप्लस का अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा। इसके अलावा फोन के प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज आदि की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus Ace 6T का रीब्रांड मॉडल होगा।

OnePlus 15R की बैटरी डिटेल रिवील

कंपनी ने वनप्लस 15R की बैटरी डिटेल रिवील कर दी है। यह फोन भारत में 7,400mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगा। चीन में लॉन्च हुए मॉडल में 8,300mAh की बैटरी है। यह वनप्लस का अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा। इससे पहले OnePlus 15 को 7,300mAh की बैटरी के साथ कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह साल की शुरुआत में OnePlus 13R का अपग्रेड होगा।

OnePlus 15R के फीचर्स (संभावित)

वनप्लस का यह फोन 6.83 इंच के बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन का डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक की है। वनप्लस के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 16GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

OnePlus 15R में Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 7,400mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। यह IP66, IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें -

डीपफेक पर लगाम लगाने की तैयारी, लोकसभा में पेश हुआ रेगुलेशन बिल

दिल्ली में कहीं भी कूड़ा दिखे या हो धूल की समस्या, इस ऐप से करें शिकायत, जानें कैसे करें यूज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement