Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. लॉन्च होने से पहले Poco M8 5G के कलर ऑप्शन और बैटरी डिटेल्स आए सामने, कंपनी का दावा भी है मजबूत

लॉन्च होने से पहले Poco M8 5G के कलर ऑप्शन और बैटरी डिटेल्स आए सामने, कंपनी का दावा भी है मजबूत

पोको एम8 5जी को लेकर कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 05, 2026 11:54 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 11:54 pm IST
Poco M8 5G- India TV Hindi
Image Source : @INDIAPOCO/X पोको एम 8 5जी

Poco M8 5G Launch: Poco M8 5G इस हफ्ते के आखिर में 8 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। अपकमिंग हैंडसेट के लिए एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट हाल ही में लाइव की गई थी, जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की झलक दिखाई गई थी। अब, उसी को अपडेट किया गया है और Poco M8 5G के बारे में और ज्यादा जानकारी सामने आई है, जिसमें इसके कलर ऑप्शन, बैटरी कैपिसिटी, चार्जिंग स्पीड और कुछ कैमरा फीचर्स शामिल हैं। यह भारत में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और कंपनी की वेबसाइट के जरिए तीन कलर्स में उपलब्ध होगा। इसमें 6.77 इंच का डिस्प्ले होगा, जो 120Hz तक का रिफ्रेश रेट दिलाएगा। इसके अलावा Poco M8 5G हैंडसेट स्नैपड्रैगन 6 सीरीज चिप से ऑपरेट होगा।

8 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा Poco M8 5G

Xiaomi के सब-ब्रांड ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि Poco M8 5G भारत में 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे (स्थानीय समय के मुताबिक) लॉन्च होगा। लॉन्च के तुरंत बाद, यह हैंडसेट Flipkart और Xiaomi इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Poco M8 5G स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स (संभावित)

Xiaomi के सब-ब्रांड ने अपकमिंग Poco M8 5G स्मार्टफोन के लिए Flipkart पर डेडीकेटेड माइक्रोसाइट को अपडेट किया है, जिसमें हैंडसेट के बारे में अतिरिक्त जानकारी सामने आई है। यह कार्बन ब्लैक, ग्लेशियल ब्लू और फ्रॉस्ट सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा। इसमें डॉल्बी एटमॉस और 300 प्रतिशत वॉल्यूम बूस्ट सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर सेटअप होगा, जिससे बाहर बेहतर सुनने का अनुभव मिलेगा।

Poco M8 5G की बैटरी और और चार्जिंग डिटेल्स

Poco के M8 5G में 5520mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी होने की बात कन्फर्म हो चुकी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि नॉर्मल उपयोग पर यह हैंडसेट 1.6 दिन तक का बैटरी बैकअप, इंस्टाग्राम पर 25 घंटे से ज्यादा की स्क्रॉलिंग, यूट्यूब पर 19 घंटे से ज्यादा वीडियो प्लेबैक, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) पर 9 घंटे से ज्यादा गेमिंग और गूगल मैप्स पर 10 घंटे से ज्यादा नेविगेशन देने में सक्षम रहेगा।

Poco M8 5G का कैमरा

Poco M8 5G में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। यह 4K रिजॉल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा और इसमें 2x इन-सेंसर जूम और लाइव फोटो का सपोर्ट मिलेगा।

Poco M8 5G में होगा कर्व्ड डिस्प्ले

Poco M8 5G में 6.77 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जो 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 120Hz तक की रिफ्रेश रेट, 100 परसेंट DCI-P3 कलर गैमट और 1080x2392 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिलाएगा।

ये भी पढ़ें

CES 2026 में गूगल का बड़ा ऐलान, Google TV में होंगे जेमिनी के नए फीचर, टीवी देखने में आएंगे क्रांतिकारी बदलाव

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement