Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme ला रहा 7000mAh बैटरी वाला प्रीमियम फोन, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स

Realme ला रहा 7000mAh बैटरी वाला प्रीमियम फोन, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स

Realme GT 8 Pro और GT 8 को अगले सप्ताह लॉन्च किए जाएंगे। रियलमी के ये दोनों प्रीमियम फोन दमदार बैटरी के साथ-साथ 200MP कैमरा समेत जबरदस्त फीचर्स के साथ आएंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 19, 2025 03:27 pm IST, Updated : Oct 19, 2025 03:27 pm IST
Realme GT 8 Pro- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रियलमी जीटी 8 प्रो (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Realme GT 8 सीरीज को अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में GT 8 के अलावा GT 8 Pro को भी लॉन्च किया जाएगा। रियलमी के ये दोनों फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने फोन के कई फीचर्स भी आधिकारिक तौर पर रिवील कर दिए हैं। रियलमी का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme GT 7 Pro का अपग्रेड मॉडल होगा।

रियलमी ने आधिकारिक तौर पर अपकमिंग फ्लैगशिप फोन का पोस्टर जारी किया है। पोस्टर के मुताबिक, रियलमी का यह फोन 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा। पिछले साल आए Realme GT 7 Pro में कंपनी ने 6,500mAh की बैटरी दी थी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया था। अपकमिंग फोन में बाईपास चार्जिंग फीचर भी दिया जाएगा।

मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

कंपनी ने दावा किया है कि अपकमिंग फोन की बैटरी महज 15 मिनट में 0 से 15 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। बड़ी बैटरी के बावजूद रियलमी का यह फोन महज 8.20mm होगा। पिछले दिनों आई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन 6.78 इंच के OLED पैनल के साथ आएगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। यह फोन Android 16 पर बेस्ड Realme UI 7 पर काम करेगा।

Realme GT 8 Pro के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड और 200MP का कैमरा मिलेगा। फोन में कंपनी Samsung HP5 सेंसर का यूज कर सकती है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा फोन में स्वैपेबल कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।

रियलमी के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में कंपनी ग्राफिक्स के लिए R1 चिप दे सकती है। इसके अलावा यह 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए WiFi 7, Bluetooth 5.4 जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

चीनी कंपनी ने सस्ते में लॉन्च किया धांसू फीचर्स वाला Flip Phone, Samsung की बढ़ी टेंशन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement